
महिला एशिया कप में आज तय हो जाएगा, क्या फाइनल में होने जा रहा है IND vs PAK महामुकाबला
महिला एशिया कप (Womens Asia Cup 2022) में ये तय हो जाएगा कि फाइनल मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) होने जा रहा है या नहीं। एशिया कप में दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले आज सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हो रहे हैं और इनके विजेता शनिवार 15 अगस्त को फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाए देंगे।

एशिया कप 2022 में आज के सेमीफाइनल मैच
पहला मुकाबला भारत बनाम थाइलैंड (India vs Thailand) के बीच खेला जा रहा है जहां पर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए थाई टीम को जीत के लिए 149 रन बनाने का टारगेट दिया है। थाइलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था। थाइलैंड की टीम ने पहली बार महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास भी रचा था।
भारत ने आज के मुकाबले में शैफाली वर्मा द्वारा शानदार शुरुआत पाई लेकिन स्मृति मंधाना टच में नहीं थी और 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गई। शैफाली ने 28 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। नंबर तीन पर इन फॉर्म जेमिमा रोड्रिग्ज ने 26 गेंदों पर 27 रन बनाए और हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए। निचले क्रम पर पूजा वस्त्राकर ने 13 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली।
'पहली बार वर्ल्ड कप विनर होगा BCCI का अध्यक्ष', रवि शास्त्री की खुशी का ठिकाना नहीं
थाइलैंड टीम की ओर टिपोच ने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
दूसरा मुकाबला दोपहर 1 बजे से पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच से होने जा रहा है। पाक महिला क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की तो एक बार फिर से भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा।
लीग मैचों में कैसा रहा था भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन
लीग मैचों में भारतीय टीम ने 6 मैच में 5 जीत दर्ज करने के बाद टॉप किया था। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान ने भी इतनी ही जीत दर्ज की लेकिन उनका रन रेट भारत की तुलना में काफी कम था। हालांकि पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में भारत को हरा चुकी है लेकिन फाइनल एक अलग मुकाबला होगा।