
महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च 2023 में होगा आयोजित, 5 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 20 मुकाबले
Women's IPL का लंबे समय से हो रहा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। जी हां, महिला आईपीएल का पहला संस्करण मार्च 2023 में शुरू होगा। यह संस्करण मेन्स आईपीएल से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल के पहले संस्करण में पांच टीमें होंगी जो एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस दौरान पूरी लीग में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। पॉइंट टेबल की टॉप टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी।

प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे 5 से अधिक खिलाड़ी
जानकारी के मुताबिक, सभी पांच टीमों की प्लेइंग इलेवन में पांच से अधिक विदेशी क्रिकेटरों को शामिल नहीं किया जाएगा। वहीं टीम में 6 से अधिक विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। प्रत्येक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ियों को रखा जाएगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली महिला बिग बैश लीग और यूके की द हंड्रेड लीग में तीन से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखने की अनुमति नहीं है, जबकि पूरी टीम में 15 से अधिक खिलाड़ी रखने की अनुमति नहीं है।
टी20 विश्व कप के बाद हो सकता है टूर्नामेंट
जानकारी के मुताबिक, महिला आईपीएल के पहले संस्करण का आगाज 9-26 फरवरी के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के बाद हो सकता है। हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड का यह भी मानना है कि कम टीमें होने की वजह से होम और अवे वाले फॉर्मेट को इसमें लागू नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई के मुताबिक, पांच से छह टीमों के साथ हर दिन एक मैच होना संभव नहीं है। ऐसे में दस मैच किसी एक मैदान पर और दस मैच किसी दूसरे मैदान पर खेला जा सकता है।
Women's IPL 2023: IPL के 16वें सीजन से पहले होगा वीमेंस आईपीएल, BCCI से मिली इतने दिनों की विंडो