क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL में धमाल मचाने वाले इन दो खिलाड़ियों की हुई श्रीलंकाई टीम में वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 01। आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अब विदेशी खिलाड़ियों को भी उसका ईनाम मिल रहा है। जिस तरह दिनेश कार्तिक की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, उसी तरह आईपीएल में अच्छा खेल दिखाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे को श्रीलंकाई टीम में चुना गया है। इन दोनों खिलाड़ियों का सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए हुआ है।

दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में मचाया धमाल

दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में मचाया धमाल

आपको बता दें कि बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे और दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया, जिसकी वजह से श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं।

हसरंगा और राजपक्षे का आईपीएल में प्रदर्शन

हसरंगा और राजपक्षे का आईपीएल में प्रदर्शन

बता दें कि वानिंदु हसरंगा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेले थे। इस सीजन में उन्होंने 18 मैच खेलते हुए 26 विकेट अपने नाम किए हैं। पर्पल कैप होल्डर से उनका सिर्फ 1 विकेट कम था। हसरंगा ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे। हसरंगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच खेले थे। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले भानुका राजपक्षे ने कई मैचों में विस्फोटक पारियां खेली थी। उन्होंने 9 मुकाबलों में 22.89 की औसत से 206 रन बनाए थे। इसमें कोलकाता के खिलाफ 9 गेंदों में खेली गई 31 रनों की पारी भी शामिल है।

सीएसके के इस खिलाड़ी का भी हुआ चयन

सीएसके के इस खिलाड़ी का भी हुआ चयन

आपको बता दें कि श्रीलंकाई टी20 टीम में एक और ऐसे खिलाड़ी का चयन हुआ है, जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहा था। उस खिलाड़ी का नाम है मथीशा पथिराना। वो अभी अंडर-19 प्लेयर हैं। पथिराना को दाएं हाथ का जूनियर मलिंगा कहा जाता है। इसी बार उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था और पूरे सीजन में वो सिर्फ 2 मुकाबले ही खेल पाए और 2 विकेट हासिल किए।

बता दें कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 7 जून से हो रहा है। 7 के बाद 8 और 11 जून को बाकि दो मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के दौरे पर आएगी।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज से तय होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 3 खिलाड़ियों का भविष्य

Comments
English summary
Wanindu Hasaranga and Bhanuka rajapaksa return in sri lanka squad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X