क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वो बूढ़े हो रहे हैं, अच्छा भी नहीं कर रहे', ब्रैड हॉग ने टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रीलंका टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किए जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई, जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

Google Oneindia News
Brad Hogg

नई दिल्ली: जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने लगभग दो हफ्ते पहले टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। श्रीलंका टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किए जाने वाले चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई, जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसको लेकर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- 596 रन, 42 चौके, 2 शतक... आखिरी ओवर में हुआ विजेता का फैसलाये भी पढ़ें- 596 रन, 42 चौके, 2 शतक... आखिरी ओवर में हुआ विजेता का फैसला

युवाओं को मिलना चाहिए मौका

युवाओं को मिलना चाहिए मौका

ब्रैड हॉग ने कहा कि चयनकर्ताओं को टेस्ट क्रिकेट में अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने चाहिए। अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए हॉग ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों की अब उम्र हो गई है और वे काफी समय से बढ़िया प्रदर्शन भी नहीं कर रहे हैं। आपको युवाओं को टीम में लाने की जरूरत है, ताकि वह उन लोगों के साथ अनुभव प्राप्त कर सकें जो पहले से अनुभवी है।''

ईशांत और रहाणे ने किया निराश

ईशांत और रहाणे ने किया निराश

ईशांत शर्मा को पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी समय से खराब रहा है। 2021 में ईशांत ने 8 मैचों में केवल 14 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका औसत लगभग 33 का रहा। ऊपर बढ़ती उम्र (33 साल), खराब फिटनेस और युवा तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन ने भी ईशांत के लिए बड़े सवाल खड़े किए। आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी वह अनसोल्ड रहे थे। रहाणे का हाल भी कुछ अलग नहीं है। उन्होंने टेस्ट में अपना आखिरी शतक दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में लगाया था। 2020 के बाद से अजिंक्य ने 19 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से केवल 819 रन बनाए हैं। रहाणे भी 33 साल के हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नंबर 5 पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने काफी सुर्खियां बटौरी थी।

अय्यर की हुई तारीफ

अय्यर की हुई तारीफ

ब्रैड हॉग ने आगे अपनी वीडियो में केकेआर के कप्तान और अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''वह विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी कर आगे बढ़ेंगे। श्रेयस अय्यर पूर्व कप्तान कोहली के साथ बैटिंग करने, लंबे फॉर्मेट के खेल को समझने और गेम प्लान को विकसीत करने में सक्षम होने के लिए उनके साथ कई साल बिताने जा रहे हैं।'' अभी तक खेले 4 टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर ने 55,.43 की शानदार औसत के साथ कुल 388 रन बनाए हैं। 7 पारियों में वह 3 अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं।

5 जुलाई से पांचवां टेस्ट

5 जुलाई से पांचवां टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 जुलाई से एजबेस्टन, ब्रिमिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच पिछले साल खेला जाना था, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर भारत ये टेस्ट मैच जीत जाता है या अंतिम टेस्ट को ड्रॉ करा देता है, तो 15 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाएगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी।

Comments
English summary
they are not performing brad hogg lauds bcci to axe ishant sharma and ajinkya rahane
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X