क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘टीम मैनेजमेंट ने उसको तीनों फॉर्मेट के लिए चुन लिया है’, Gill पर पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल को पारी का आगाज करते देखा गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 अगस्त: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल को पारी का आगाज करते देखा गया। इस जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और मेजबान टीम को पूरे 10 विकेट से धूल चटाई। गब्बर ने जहां 81 रन की नाबाद पारी खेली, तो गिल भी 82 के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। शुभमन गिल की पिछली चार वनडे पारियों में तीसरी फिफ्टी रही। इसी बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम का ऐसा कहना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो तीनों फॉर्मेट में खेल सकता है।

Shikhar Dhawan ने तोड़ा किंग कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी लिस्ट में बहुत पीछेShikhar Dhawan ने तोड़ा किंग कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा भी लिस्ट में बहुत पीछे

करीम ने बताई टीम मैनेजमेंट की पसंद

करीम ने बताई टीम मैनेजमेंट की पसंद

जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान केएल राहुल ने खुद को नंबर 4 बल्लेबाजी के लिए रखा था। इसी कारण गिल-धवन पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे। सबा करीम का ऐसा कहना है कि गिल के प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा टीम मैनेजमेंट को वो खिलाड़ी मिल गया है, जो तीनों फॉर्मेट में खेल सकता है। वनडे क्रिकेट में कमबैक के बाद शुभमन ने लगातार लाजवाब प्रदर्शन किया है और पूरी तरह से बढ़िया लय में भी नजर आए हैं।

बैकअप ओपनर की है तलाश

बैकअप ओपनर की है तलाश

करीम ने इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा, "केएल राहुल की जगह इस समय नंबर 4 है। यही कारण है कि शिखर धवन और शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। भारतीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन 2023 विश्व कप के लिए एक बैकअप ओपनर की तलाश कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम के फ्रंट-लाइन सलामी बल्लेबाज हैं। जबकि गिल एक बैकअप ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। सही तकनीक के साथ तीनों प्रारूपों में खेलना बहुत मुश्किल है, लेकिन गिल ऐसा कर सकते हैं। उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। उन्हें कड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ा, जहां उन्होंने रन बनाए।''

गिल की हुई तारीफ

गिल की हुई तारीफ

सबा करीम ने युवा ओपनर की तारीफ करते हुए कहा, "यह शुभमन के लिए अच्छा दौर है और मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में चिह्नित किया है जो तीनों प्रारूपों में खेल सकता है, जो एक बड़ी बात है।"
50 ओवर फॉर्मेट में अभी तक गिल ने 7 मैचों में 67 की शानदार औसत के साथ कुल 336 रन बनाए हैं। 7 पारियों में वह 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।

धवन भी हुए मुरीद

धवन भी हुए मुरीद

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल के जोड़ीदार की भूमिका निभाने वाले शिखर धवन ने भी पंजाब के खिलाड़ की जमकर तारीफ की। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के बाद गब्बर ने कहा था, "मैं युवा (गिल) के साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और मैं भी एक युवा खिलाड़ी की तरह महसूस करता हूं। वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनकी निरंतरता देखने लायक थी।''

Comments
English summary
Team management has selected him for all three formats saba karim on shubman gill
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X