क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भुवनेश्वर कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करके किया कमाल, भारत के लिए केवल चौथी बार बना ऐसा रिकॉर्ड

Google Oneindia News

T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की है और इसके साथ ही उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद इस मुकाबले में 56 रनों से विजय हासिल की। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए जिसके जवाब में नीदरलैंड की पारी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना सके।

Recommended Video

T20 World Cup 2022: Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास, Bumrah छोड़ा पीछे | वनइंडिया हिंदी *Cricket
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार बहुत खास रहे जिन्होंने 3 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए और इस दौरान उनके 2 ओवर मेडन भी साबित हुए जो उन्होंने लगातार फेंके थे। भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का आलम यह था कि लगातार नीदरलैंड के बल्लेबाज उनको खेलने में चूक रहे थे। T20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से ऐसा केवल चौथी बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 2 ओवर एक ही मैच में मैडन फेंके हैं। आजकल T20 में 1 ओवर मेडन फेंके। टी20 में आजकल एक ओवर ही ऐसा फेंकना बड़ी चुनौती होती है।

किसी ने बताया फ्रॉड, किसी ने पहना दिए गत्ते के तलवार-ढाल, केएल राहुल हुए बुरी तरह ट्रोलकिसी ने बताया फ्रॉड, किसी ने पहना दिए गत्ते के तलवार-ढाल, केएल राहुल हुए बुरी तरह ट्रोल

भारत की ओर से सबसे पहले हरभजन सिंह ने ये कारनामा किया था जो कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह द्वारा 2016 में बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। तीसरे गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ही हैं। जी हां भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से अपने कारनामें को दोहरा दिया है। इससे पहले भुवनेश्वर ने मीरपुर में ही संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दो मेडन लिए थे और वे आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भी ऐसा कर पाए।

उन्होंने 19 साल के बताए जा रहे विक्रमजीत सिंह को बोल्ड किया और फिर नीदरलैंड्स के कप्तान को भी चलता कर दिया। टीम की ओर से बाकी बॉलरों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया जिसमें अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया तो अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।

Comments
English summary
T20 World Cup IND vs NED: Bhuvneshwar Kumar made two maiden over in a T20I
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X