क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सचिन तेंदुलकर ने बताए T20 वर्ल्ड कप में चार सेमीफाइनलिस्ट के नाम, दो टीमें होंगी डार्क हॉर्स

Google Oneindia News

T20 World Cup 2022 Team India: भारत के बल्लेबाजी दिग्गज सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि रोहित शर्मा की टीम T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बने और उन्होंने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के सेमी फाइनलिस्ट के नाम भी बताए हैं। टीम इंडिया के लिए पिछला विश्व कप अभियान काफी खराब रहा था क्योंकि वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे और उनको पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी हार मिली थी।

4 टीमों के लिए दांव लगाया

4 टीमों के लिए दांव लगाया

इस बार भी भारत का सामना 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ हो रहा है और इसके साथ ही इस विश्व कप की शुरुआत भारत के लिए हो जाएगी। टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका एक चुनौती रहेंगे और ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। सचिन तेंदुलकर ने इन्हीं 4 टीमों के लिए दांव लगाया है। सचिन का कहना है कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंचने जा रही हैं।

टीम इंडिया को चाहते हैं चैम्पियन बनते देखना

टीम इंडिया को चाहते हैं चैम्पियन बनते देखना

भारत इस विश्व कप में अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत कर रहा है जिसके चलते वह कुछ आत्मविश्वास जरूर हासिल कर पाएंगे और उन्होंने वार्म अप मैच में भी कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर मात दी है। भारतीय टीम इस फॉर्मेट में 2007 का विश्व कप जीत पाई थी लेकिन तब किसी को यह मालूम ही नहीं था कि टी-20 क्रिकेट खेलने का तरीका क्या होता है और वह जीत उस तरह की नहीं थी जो भारत को आगे जाकर T20 में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के तौर पर स्थापित करें।

दो डार्क हॉर्स टीमें

दो डार्क हॉर्स टीमें

वह ताकत टीम इंडिया को आईपीएल खेल कर मिली है जिसके चलते उन पर हर बार टी-20 विश्व कप में मजबूत प्रदर्शन करने की चुनौती रहती है। सचिन तेंदुलकर ने स्पोर्ट्स स्टार के साथ बातचीत करते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि भारत चैंपियन बने लेकिन मेरे जो टॉप 4 होंगे वह इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड होंगे। न्यूजीलैंड की टीम एक डार्क हॉर्स है। साउथ अफ्रीका के बारे में भी ऐसा ही कहा जा सकता है क्योंकि वह परिस्थितियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। और जब आप साउथ अफ्रीका में होते हैं तो वह वहां सितंबर अक्टूबर में इस तरह की परिस्थितियों मिलती है।

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका

इस विश्व कप में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बिना खेलने जा रही है क्योंकि दोनों को ही चोट के चलते बाहर होना पड़ा है। सचिन ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बारे में बात करते हुए बताया कि इन देशों की पिचें कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया जैसी ही होती हैं। इस वजह से मैं यह बात कह रहा हूं। मेरे टॉप चार वही रहेंगे लेकिन यह दो डार्क हॉर्स ऐसे हैं जो पीछे के दरवाजे से अपना रास्ता बना सकते हैं।

PAK vs AFG: शाहीन अफरीदी की शानदार वापसी, नबी की बढ़िया पारी, बारिश ने समाप्त किया मैचPAK vs AFG: शाहीन अफरीदी की शानदार वापसी, नबी की बढ़िया पारी, बारिश ने समाप्त किया मैच

Comments
English summary
T20 World Cup 2022: Sachin Tendulkar names four Semifinalist while South Africa and New Zealand are dark horse
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X