क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया का हार के साथ आगाज, न्यूजीलैंड ने 11 साल बाद घर में दी मात

Google Oneindia News

T20 World Cup 2022 के सुपर 12 राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 89 रनों से हार का सामना करना पड़ गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से ले लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17.1 ओवर में सिर्फ 111 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों घर में मिली 11 साल बाद हार

ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों घर में मिली 11 साल बाद हार

न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली यह जीत बहुत ही खास है। एक तो टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ आगाज किया है तो वहीं यह जीत पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में किसी भी फॉर्मेट में 11 साल के बाद हराया है। 2011 दिसंबर में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 7 रन से मात दी थी। इस जीत के बाद से ही न्यूजीलैंड किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में नहीं हरा पाई थी।

न्यूजीलैंड की दिखी विस्फोटक बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की दिखी विस्फोटक बल्लेबाजी

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड का पहला मुकाबला ही जबरदस्त कांटे का देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शानदार रही। फिन एलेन ने 16 गेंदों में 44 रन और डेवोन कॉनवे ने 58 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। कॉनवे ने इस दौरान 158 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं फिन एलेन ने 262 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी रही खतरनाक

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी रही खतरनाक

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी घातक हुई। कीवी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का विध्वंस कर दिया। टिम साउदी और मिचेल सैंटनर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम बेबस नजर आई। सैंटरन और साउदी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। टिम साउदी ने 2.1 ओवर की ही गेंदबाजी में 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए। वहीं सैंटनर ने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।

NZ vs AUS: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड ने किया बुरा हाल, वर्ल्ड कप में 89 रनों से हरायाNZ vs AUS: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड ने किया बुरा हाल, वर्ल्ड कप में 89 रनों से हराया

English summary
T20 World Cup 2022: New zealand beat australia first time since 2011 in every format
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X