क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup 2022: MCG के ऐतिहासिक मैदान पर कैसे रहे हैं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले

Google Oneindia News

नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम के मुकाबलों पर सबकी नजरें जमी हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले के साथ करेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हराया था जिसका हिसाब पूरा करने के लिए टीम इंडिया को आईसीसी ने फिर एक सुनहरा मौका दिया है।

ये दोनों देश इस साल के अंत में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जैसे ऐतिहासिक मैदान पर होगा।

मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा यह विश्व कप कंगारूओं और कीवियों के बीच 22 अक्टूबर से होने वाले मैच के साथ शुरू हो जाएगा। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

भारत और पाकिस्तान पहली बार एमसीजी में टी20 मुकाबले में खेलने जा रहे हैं। यह मैच रविवार को होगा क्योंकि आईसीसी मुकाबले की अहमियत पहचानता है। यह वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों के बीच पहला मैच होगा जो मेलबर्न में होगा। विश्व कप में पिछली बार दोनों देश 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 2015 में खेलने उतरे थे। वह मैच एडिलेड में हुआ था।

दानिश कनेरिया ने कहा- दो हिस्सों में बंट चुका है भारत का ड्रेसिंग रूम, राहुल और कोहली अलग बैठे थेदानिश कनेरिया ने कहा- दो हिस्सों में बंट चुका है भारत का ड्रेसिंग रूम, राहुल और कोहली अलग बैठे थे

MCG में दोनों देशों के बीच का क्रिकेट इतिहास-

MCG में दोनों देशों के बीच का क्रिकेट इतिहास-

ऐतिहासिक मेलबर्न मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच दो वनडे मुकाबले हुए हैं जो भारत ने जीते हैं। दोनों मैच 1985 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ क्रिकेट के तहत खेले गए। पहले मैच में भारत को 6 और दूसरे में 8 विकेट से जीत दर्ज हुई। ग्रुप मुकाबले में रोजर बिन्नी ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को 183 रनों पर समेट दिया था और भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर ने अर्धशतक लगाए थे।

जबकि फाइनल मैच में कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई। ओपनर रवि शास्त्री और कृष श्रीकांत ने पाकिस्तान को हराने के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के ऊपर आधिपत्य-

विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के ऊपर आधिपत्य-

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऊपर पूरा आधिपत्य किया है क्योंकि 13 मुकाबलों में पाक को केवल एक ही में जीत नसीब हुई है और भारत ने 12 मैच जीते हैं। हालांकि भारत को पिछली ही वर्ल्ड कप मुठभेड़ में दिल दुखाने वाली हार मिल चुकी है।

टी 20 विश्व कप में, दोनों ने छह बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने पांच मौकों पर सफलता का स्वाद चखा है, जिसमें जोहान्सबर्ग में 2007 का प्रसिद्ध विश्व कप फाइनल भी शामिल है। भारत ने 1992 के संस्करण से 2019 तक वनडे में सात में से सात बार पाकिस्तान को हराया है।

Comments
English summary
T20 World Cup 2022: History of India vs Pakistan match at historic Melbourne Cricket Ground
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X