क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया गहराया, रिजर्व डे भी धुल गया तो कौन होगा विजेता?

Google Oneindia News

T20 World Cup 2022 Final Match Pakistan vs England weather prediction: 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मेलबर्न में फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। पाकिस्तान की टीम के लिए तो फाइनल में पहुंचना एक फेयरीटेल रहा है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी कुछ बढ़िया मुकाबले खेले जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ आया जब उन्होंने 16 ओवर में ही बिना किसी विकेट के 170 रन बना दिए। ऐसे में सभी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक अच्छे मुकाबले की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वहां का मौसम फैंस पर उतना मेहरबान नहीं है। (Photo- ICC)

95% बारिश बारिश के चांस

95% बारिश बारिश के चांस

इसका कारण है कि वहां ला-नीना का प्रभाव पड़ सकता है जिसके चलते T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार की जगह रिजर्व डे भी जा सकता है असल में मौसम विभाग ने रविवार की शाम में विक्टोरियन कैपिटल में 95% बारिश बारिश के चांस बताए गए हैं। ऐसी स्थिति में मुकाबले को सोमवार को कराने के अलावा कोई और चारा नहीं बचेगा। इससे पहले भी कई मुकाबले बारिश के चलते धुल चुके हैं। मेलबर्न में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लीग मैच बिना कोई गेंद के रद्द हो गया था।

ला नीना प्रभाव

ला नीना प्रभाव

लोकल टाइम के अनुसार रिजर्व डे पर दोपहर 3:00 बजे का समय खेल के लिए निर्धारित है जहां पर अतिरिक्त 2 घंटे भी गेम को पूरा करने के लिए दिए जाने हैं। लेकिन यहां पर भी चीजें इतनी आसान दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि मौसम विभाग ने सोमवार को भी 5 से 10 एमएम बारिश के 95% चांस बताए हैं। इसी साल की शुरुआत में मौसम विभाग के हेड ने ईस्ट कोस्ट पर ला नीना प्रभाव की बात की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा होने के काफी चांस है जिसके चलते T20 वर्ल्ड कप का रंग काफी हद तक फीका भी हुआ है।

दोनों ही दिन बारिश के चलते धुलने की स्थिति में क्या होगा

दोनों ही दिन बारिश के चलते धुलने की स्थिति में क्या होगा

आइए देखते हैं अगर T20 वर्ल्ड कप फाइनल के दोनों ही दिन बारिश के चलते धुलने की स्थिति में क्या होगा। अगर दोनों ही दिन बारिश होती है तो विश्व कप के की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी किसी और जगह पर इस मैच को ट्रांसफर नहीं करने वाली है। टूर्नामेंट की नॉकआउट स्टेज में कम से कम 5 ओवर ऐसे चाहिए जो मैच में नतीजा हासिल करने के लिए जरूरी है लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए कम से कम 10 ओवर फेंके जाने जरूरी है। और अगर रविवार को कम से कम ओवरों की संख्या भी पूरी नहीं हो पाती है तो यह मैच रिजर्व डे में चला जाएगा।

रिजर्व डे टाइमिंग में भी बदलाव देखने को मिलेगा

रिजर्व डे टाइमिंग में भी बदलाव देखने को मिलेगा

फिर भी अगर फाइनल मुकाबला नहीं होता है तो दोनों फाइनलिस्ट में ट्रॉफी को शेयर कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि हमको मौसम की मेहरबानी के चलते पाकिस्तान और इंग्लैंड के रूप में T20 वर्ल्ड कप 2022 का संयुक्त विजेता देखने को मिलेगा। और हमें रिजर्व डे पर जो मैच की टाइमिंग है उसमें भी बदलाव देखने को मिलेगा। तब यह मुकाबला भारतीयसमयानुसार दोपहर 1:30 की जगह सुबह 9:30 पर शुरू हो जाएगा ताकि उस दिन यह मैच किसी तरह संपन्न हो जाए और अधिक ओवर डाले जाएं।

दोनों टीमों में ट्रॉफी बांटना किसी भी देश का फैन नहीं चाहेगा

दोनों टीमों में ट्रॉफी बांटना किसी भी देश का फैन नहीं चाहेगा

मौसम विभाग ने शुक्रवार की सुबह जो भविष्यवाणी जारी की थी वह इस प्रकार थी- बादल छाए रहेंगे बारिश के लगभग 100% चांस है। थंडरस्टोर्म चलने के भी चांस बहुत ज्यादा है। नोट से नॉर्थ ईस्टरली की ओर 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवा चलेगी जो दिन में नॉर्थ से नॉर्थवेस्टरली चलने लगेगी।

ऐसे में जब T20 वर्ल्ड कप के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर भी बारिश का साया मंडरा रहा हैं तो फैंस चाहेंगे कि यह मैच कम से कम अपने एक नतीजे को दे पाए और दोनों टीमों में ट्रॉफी बांटना किसी भी देश का फैन नहीं चाहेगा।

'आशीष नेहरा को कोच, हार्दिक पांड्या को बनाओ कप्तान', टीम इंडिया में भी हो गुजरात टाइटंस वाला काम'आशीष नेहरा को कोच, हार्दिक पांड्या को बनाओ कप्तान', टीम इंडिया में भी हो गुजरात टाइटंस वाला काम

Comments
English summary
T20 World Cup 2022 Final might get affected by Rain, who will win if reserve day washed out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X