क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को करारा झटका, अनुभवी स्टार बल्लेबाज बाहर हुआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा आज होगी। ऐसे में ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।

Recommended Video

T20 WC 2022: Pakistan को लग सकता है बड़ा झटका, ये खिलाड़ी होगा बाहर | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
T20 World Cup 2022: Fakhar Zaman ruled out from Pakistan squad due to knee problem

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और वर्तमान में क्रिकेट विश्लेषक राशिद लतीफ ने इस बात की जानकारी दी है। बताया गया है कि फखर जमान को घुटने में वैसी ही चोट लगी है जैसा स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी को लगी थी। शाहीन भी वर्ल्ड कप के लिए फिट होने के लिए समय के साथ रेस लगा रहे थे। अब पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी सही हुई है। दूसरी ओर, फखर को 4-6 सप्ताह का आराम करना होगा।

सभी देशों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने में 15 सितंबर का समय दिया गया है। भारत समेत कई देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप में दोनों देशों के बीच दो मुकाबले हुए जहां 1-1 से मामला बराबर रहा।

सब साथ लेकर दूरी लंबी तय नहीं कर पाओगे, वर्ल्ड कप के बाद विराट को तय करना है 'मेरी मंजिल क्या है'सब साथ लेकर दूरी लंबी तय नहीं कर पाओगे, वर्ल्ड कप के बाद विराट को तय करना है 'मेरी मंजिल क्या है'

फखर जमान को पाकिस्तान का बढ़िया पॉवरप्ले हिटर माना जाता है। वे अनुभवी हैं और एक दो फेलिअर के बावजूद टीम में बने रहने की प्रतिभा रखते हैं। फखर का भारत से भी खास कनेक्शन हैं जो इंडियन क्रिकेट फैन पंसद नहीं करना चाहेंगे। फखर ने ही 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में 114 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत को चेज करने के लिए 339 रनों का टारगेट मिला था।

हालांकि फखर एशिया कप में लय से बाहर नजर आए लेकिन उनके वर्ल्ड कप में टीम में सेलेक्शन की उम्मीदें थी। फखर ने एशिया कप में 6 मैचों में 16 की औसत के साथ 96 ही रन बनाए और स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं था। वे फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ गोल्डन डक पर चलते बने थे।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर को लगता है कि वह समय आ चुका है जब टीम मैनेजमेंट जमान को ओपनर के तौर पर टेस्ट करे। इस समय बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के चलते जमान को ओपनिंग करने का मौका नहीं मिलता लेकिन वे पॉवरप्ले के बढ़िया हिटर हो सकते हैं।

Comments
English summary
T20 World Cup 2022: Fakhar Zaman ruled out from Pakistan squad due to knee problem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X