क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sachin-Virat के नाम पर ऑस्ट्रेलिया के इस शहर में सड़क, जानिए और किन-किन क्रिकेटरों को मिला सम्मान

Google Oneindia News

Cricketers Street named in Melbourne: वैसे सड़कें और सर्किल के नाम आमतौर पर नेता, हस्तियां या फिर महापुरुषों के नाम पर रखे जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और भारतीय दिग्गज क्रिकेट स्टार विराट कोहली के नाम पर सड़कों का नामकरण किया गया है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न ऐसा शहर है, जहां भारतीय दिग्गजों के अलावा दुनिया के और भी क्रिकेटरों के नाम पर सड़कों के नाम रखे गए हैं।

विराट कोहली के नाम पर कोहली क्रिसेंट

विराट कोहली के नाम पर कोहली क्रिसेंट

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए केरल के रहने वाले आईटी पेशेवर एस जगत ने कहा कि जब कोई मुझसे पूछता है कि मैं ऑस्ट्रेलिया में कहां रहता हूं, तो मैं गर्व से अपना पता देता हूं। एस जगत कोहली क्रिसेंट के पास रहते हैं। दरअसल, मेलबर्न के उपनगर रॉकबैंक में एक सड़क का नाम कोहली क्रिसेंट है, जिसका नामकरण विराट कोहली के नाम पर किया गया है।

सचिन-विराट सहित इन दिग्गजों को भी सम्मान

सचिन-विराट सहित इन दिग्गजों को भी सम्मान

मेलबर्न की सड़कों को लेकर इंडियन एक्सप्रेस में छपि रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न के उपनगर रॉकबैंक की पड़ोसी सड़कों और भी ज्यादा हैरान करने वाली हैं। कोहली क्रिसेंट से लगभग 600 मीटर की दूरी पर तेंदुलकर ड्राइव नाम की एक सड़क है। इस कॉलोनी की सभी सड़कों के नाम एम एस धोनी, कपिल देव, वी वी एस लक्ष्मण, इंजमाम-उल-हक, कर्टली एम्ब्रोस, इमरान खान, गैरी सोबर्स और जोएल गार्नर सहित टॉप इंटरनेशनल क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं।

प्रॉपर्टी डेवलेपर रखते हैं नाम

प्रॉपर्टी डेवलेपर रखते हैं नाम

रिपोर्ट के मुताबिक यहां की सड़कों के नाम आमतौर पर डेवलपर्स द्वारा रखे गए हैं, जो सिटी काउंसिंल द्वारा अप्रूव होते हैं। बशर्ते वे भौगोलिक नामों की गाइडलाइन को पूरा करते हों। जैसे की रॉकबैंक उपनगर, जो मेल्टन काउंसिल के अंतर्गत आता है, भारतीय समुदाय के घर खरीदारों के बीच लोकप्रिय है।

कोहली क्रिसेंट पर रहने वाले जगत ने क्या कहा?

कोहली क्रिसेंट पर रहने वाले जगत ने क्या कहा?

जगत ने कहा कि जब हमें जमीन मिली, तो हमें नहीं पता था कि हमारा पता 18 होगा, कोहली क्रिसेंट। उन्होंने आगे बताया कि एक दिन भारत के मेरे मित्र ने न्यूज क्लिपिंग भेजकर मुझसे पूछा कि क्या मैं इस नई जगह को जानता हूं, जहां सड़कों का नाम क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए थे। मैंने कहा कि मैं वहां रहता हूं। अपने पते के साथ कोहली की जर्सी नंबर (18) से मेल खाते हुए जगत ने कहा कि उनके दोस्त पहले क्रिकेटर के खराब फॉर्म के लिए उन्हें दोषी ठहराते थे।

तेंदुलकर ड्राइव के पास इंजमाम-उल-हक सड़क

तेंदुलकर ड्राइव के पास इंजमाम-उल-हक सड़क

वहीं तेंदुलकर ड्राइव के ठीक बगल में सड़क का नाम इंजमाम-उल-हक के नाम पर रखा गया है। ऐसे में जब भी भारत-पाक का मैच होता है तो उसका असर भी यहां देखने को मिली है। हाल ही में भारत ने मेलबर्न में अपने टी20 मैच में पाकिस्तान को हराया, तो कोहली-तेंदुलकर गली में रविवार रात को जमकर पटाखे चलते हुए देख गए थे।

विराट कोहली के लिए स्पेशल प्लान बनाने से जिंबाब्वे के कप्तान का इंकार, वजह का भी कर दिया खुलासाविराट कोहली के लिए स्पेशल प्लान बनाने से जिंबाब्वे के कप्तान का इंकार, वजह का भी कर दिया खुलासा

Comments
English summary
Streets in Melbourne Australia have been named Sachin Tendulkar and Virat Kohli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X