क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SL vs Afg: धनंजय की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Google Oneindia News

SL vs Afg: विश्वकप के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान के 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने महज 7 विकेट गंवाकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। धनंजय डि सिल्वा ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। धनंजय ने 42 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में धनंजय ने 6 चौके और 2 छक्का लगाया। श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही 4 अंकों के साथ श्रीलंका प्वाइंट टेबल तीसरे पायदान पर पहुंच गई।

dhananjay de silva

इसे भी पढ़ें- India Cricket Team : भारतीय टीम में दो MP के लाल शामिल, एक बल्ले से लाएगा तूफान तो दूसरा गेंद से करेगा कमालइसे भी पढ़ें- India Cricket Team : भारतीय टीम में दो MP के लाल शामिल, एक बल्ले से लाएगा तूफान तो दूसरा गेंद से करेगा कमाल

अफगानिस्तान के 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका सिर्फ 10 रन के स्कोर पर मुजीब की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। पहला विकेट सिर्फ 12 रन के स्कोर पर गिरने के बाद कुशल मेंडिर और धनंजय डी सिल्वा के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी लेकिन तभी राशिद खान की गेंद पर मेंडिस 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा ने तेज बल्लेबाजी जरी रखी, लेकिन दूसरे छोर पर चरिथ असलंका 19 रन के स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। इस वक्त 13.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 100 रन 3 विकेट के नुकसान पर था। मैच में अफगानिस्तान की ओर से मुजीबुर रहमान और राशिद खान 2-2- विकेट हासिल किए।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की अच्छी शुरुआत हुई। गुरबाज और उस्मान घनी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े और अफगानिस्तान को मजबूत शुरुआत दी। शीर्ष के सभी चार बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सका। गुरबाज 28 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि उस्मान घनी 27 रन, इब्राहिम जरदान 22 रन और नजीबुल्ला 18 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो वनिंदु हसरंगा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं लहिरु कुमारा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। रजिता और धनंजय डी सिल्वा को 1-1 विकेट मिले।

Comments
English summary
Sri Lanka beat Afghanistan by 6 wickets in T20 world cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X