क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहरुख खान बोले- मैं अपने बारे नहीं सोचता, बस उसकी तरह फिनिशर बनना चाहता हूं

Google Oneindia News
Shahrukh Khan

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दाैरे पर जिस तरह से प्रदर्शन दिखाया, उससे साफ लगा कि अभी भी प्लेइंग इलेवन सेट नहीं हुई है। आए दिन नए खिलाड़ियों की एंट्री से अब बेंच स्ट्रेंथ केवल बढ़ती दिख रही है। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हाल ही में कहा था कि अब टीम प्रबंधन घरेलू आयोजनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखेगा। तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान का नाम उनमें से एक है और उन्हें विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम में एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जोड़ा गया है।

हालांकि अब भी यह देखना बाकी है कि उन्हें कब प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार होने पर शाहरुख खान ने हाल ही में एक शानदार छक्का लगाते हुए काफी सुर्खियां बटोरीं। शाहरुख ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि वो किसे अपना आदर्श मानते हैं और किसकी तरह फिनिशर बनना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- अंडर-19 विश्व कप में चमके 3 युवा भारतीय, बिक सकते हैं IPL नीलामी में

मैं अपने बारे में नहीं सोच

मैं अपने बारे में नहीं सोच

शाहरुख ने पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श बताया। उन्होंने धोनी की तरह भारत के लिए मैच खत्म करने की इच्छा रखी है। शाहरुख ने कहा, "जिस दाैरान मैं क्रीज पर खेलने के लिए जाता हूं, तो मैं मानसिक रूप से तैयार होता हूं और दबाव के बारे में नहीं सोचता। मैं एकदम शांत रहता हूं और अपना खेल खेलता हूं। मैं यह जानता हूं कि मैच की परिस्थितियों के अनुसार गियर कैसे शिफ्ट करना है। मैं हमेशा अपनी टीम के लिए काम करना चाहता हूं। जिस समय मैं मैं क्रीज पर होता हूं तो अपने ऊपर दबाव नहीं पड़ने देता। जब आप टीम के बजाय सिर्फ अपने लिए खेलने की कोशिश करते हैं तो आपके चेहरे पर दबाव साफ नजर आता है। मैंने अपनी टीम को पहले रखा है, खुद को नहीं। मैं अपने बारे में नहीं सोचता। इसलिए मैं दबाव महसूस नहीं करता।"

उनकी तरह फिनिशर बनना चाहता हूं

उनकी तरह फिनिशर बनना चाहता हूं

भारत को अभी भी निचले क्रम के फिनिशर की जरूरत है। अभी तक कोई भी अपनी जगह इसके लिए पक्की नहीं कर सका। भारत ने कई मैच अंतिम विकटों में अच्छी साझेदारी ना होने के कारण गंवाए हैं। ऐसे में शाहरुख ने कहा, "मैं महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता हूं। मैच को उसी तरह खत्म करना चाहता हूं जैसे उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए खत्म किए थे। मैंने हमेशा धोनी की तरफ देखा है और मैं बस उनकी तरह फिनिशर बनना चाहता हूं।"

नीलामी के बारे ज्यादा नहीं सोच रहे

नीलामी के बारे ज्यादा नहीं सोच रहे

गाैर हो कि शाहरुख को पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने 11 मैचों में 21.85 की औसत से 153 रन बनाए। 134.21 के स्ट्राइक रेट से 10 छक्के भी लगाए। अब आईपीएल 2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होगी। इसको लेकर बोलते हुए शाहरुख ने कहा, ''मैं नीलामी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं वर्तमान में जीना चाहता हूं। मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं उसे स्वीकार करूंगा। यह मेरे हाथ में नहीं है कि किस टीम में जाऊं। मैंने पंजाब किंग्स में बहुत कुछ सीखा है।'' बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था।

Comments
English summary
Shahrukh Khan said - I dont think about myself, just want to be a finisher like Dhoni
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X