क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया लौट गई थी होटल, लेकिन इस खिलाड़ी ने अकेले डेढ़ घंटे की प्रैक्टिस

Google Oneindia News

सेंट किट्स, अगस्त 02। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऐसे में मंगलवार को होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है, क्योंकि दोनों टीमें चाहेंगी कि इस बराबरी को कैसे भी बढ़त में तब्दील किया जाए। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावनाएं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।

संजू को मिलेगा तीसरे टी20 में मौका?

संजू को मिलेगा तीसरे टी20 में मौका?

आपको बता दें कि संजू सैमसन जबरदस्त लय में हैं, लेकिन कड़ी स्पर्धा के कारण वो टीम में जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के खराब फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें मौका दिया जा सकता है। हो सकता है यह बात खुद संजू सैमसन को भी पता हो तभी तो वो सोमवार को दूसरा टी20 मुकाबला खत्म होने के बाद भी स्टेडियम में अकेले प्रैक्टिस कर रहे थे।

संजू ने स्टेडियम में अकेले की प्रैक्टिस

संजू ने स्टेडियम में अकेले की प्रैक्टिस

जी हां, सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खत्म होने के बाद पूरी टीम होटल के लिए रवाना हो चुकी थी, लेकिन संजू सैमसन देर शाम तक स्टेडियम में मौजूद रहे और जमकर नेट में पसीना बहाया। विमल कुमार जो कि टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का ही हिस्सा हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी टीम बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन संजू सैमसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जो मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे।

एक-डेढ़ घंटे तक संजू ने की प्रैक्टिस

एक-डेढ़ घंटे तक संजू ने की प्रैक्टिस

संजू सैमसन के साथ टीम इंडिया का सपोर्टिंग बॉलिंग स्टाफ भी था। हालांकि इसमें कोई गेंदबाज नहीं था। संजू ने उन सभी को अपने अनुरोध पर अपनी प्रैक्टिस के लिए रोके रखा था। इस दौरान संजू सैमसन ने करीब 1 घंटे तक लगातार बल्लेबाजी की। बीच-बीच में वो थके जरूर थे और उन्होंने सपोर्टिंग स्टाफ से यह पूछा भी था कि अगर आप जाना चाहें तो जा सकते हैं, लेकिन सपोर्टिंग स्टाफ भी संजू के साथ प्रैक्टिस सेशन में रहा और करीब एक डेढ़ घंटे तक संजू ने बैटिंग की प्रैक्टिस की और उसके बाद वो वहां से होटल गए।

अय्यर की जगह फॉर्म में आ सकते हैं संजू

अय्यर की जगह फॉर्म में आ सकते हैं संजू

आपको बता दें कि आज तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की संभावना अधिक है, क्योंकि श्रेयस अय्यर फॉर्म में नहीं हैं। हालांकि वनडे सीरीज में अय्यर ने खूब रन बनाए थे, लेकिन टी20 सीरीज में अभी तक अय्यर का बल्ला बोला नहीं है। ऐसे में अय्यर की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है।

विकेट के पीछे देखने को मिला संजू सैमसन का नया अवतार, बोले- 'चल बापू अब गिल्ली पर आ जा'विकेट के पीछे देखने को मिला संजू सैमसन का नया अवतार, बोले- 'चल बापू अब गिल्ली पर आ जा'

Comments
English summary
Sanju Samson practice alone more than one hour in stadium after second t20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X