क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभी खत्म नहीं हुआ है रहाणे-पुजारा का करियर, भविष्य को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से मोहाली के मैदान पर खेला जाना है, जहां पर नियमित प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट प्रारूप की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे। रोहित शर्मा ने अपने करियर में इससे पहले रेड बॉल प्रारूप के लिये रणजी ट्राफी में 2 मैचों की कप्तानी की है टेस्ट क्रिकेट में कभी भी भारतीय टीम की कमान नहीं संभाली है। जहां इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने कप्तानी करियर का आगाज करेंगे तो वहीं पर विराट कोहली भी अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलते नजर आयेंगे।

IND vs SL

मोहाली के मैदान पर खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को आराम देने का काम किया है तो वहीं पर कुछ युवा खिलाड़ियों को भविष्य की टीम के लिये भी तैयार कर रही है। इसके चलते बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने का मतलब करियर का अंत है या फिर अभी भी वो वापसी कर सकते हैं।

और पढ़ें: 'पाजी, अब बस बहुत हुआ', 100वें टेस्ट से पहले सचिन ने सुनाया कोहली से जुड़ा 11 साल पुराना किस्सा

रहाणे-पुजारा ने जो किया उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल

रहाणे-पुजारा ने जो किया उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि सीनियर खिलाड़ियों का करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है और वो भविष्य के प्लान मे वो भारतीय टीम के खेमे में जरूर शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और ईशांत शर्मा को डिमोट किया है लेकिन उन्हें फिर भी करार दिया है, इसका मतलब है कि उन्हें टीम के भविष्य में जगह जरूर दी जायेगी।

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए रोहित ने कहा,'देखिये रहाणे और पुजारा ने भारतीय टीम के लिये जो किया है उसकी कमी को पूरा कर पाना आसान काम नहीं है। यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि उनकी जगब कल टीम में कौन आने वाला है। रहाणे और पुजारा ने पिछले कुछ सालों में जो टीम के लिये किया है उसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने 80-90 टेस्ट मैच खेले और विदेशी सरजमीं पर भारत को जीत दिलायी और नंबर 1 बनने में मदद की। उन्होंने भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।'

भविष्य में जरूर वापसी करेंगे रहाणे-पुजारा

भविष्य में जरूर वापसी करेंगे रहाणे-पुजारा

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था और फिलहाल वो घरेलू स्तर पर रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बने हुए हैं। रहाणे और पुजारा भारत की उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने पिछले 5 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है और दुनिया की नंबर 1 टीम बनी है।

रोहित ने आगे कहा,' ऐसा हो ही नहीं सकता कि उन खिलाड़ियों ने जो किया है, उसे देखते हुए भविष्य के प्लान में उन्हें न रखा जाये। जाहिर सी बात है वो हमारे फ्यूचर प्लान में हैं। जैसा कि चयनकर्ताओं ने कहा है कि फिलहाल के लिये हम उन्हें टीम में चयन के लिये शामिल नहीं कर रहे हैं। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि आने वाली सीरीज के लिये भी उनका नाम चयन के लिये नहीं देखा जायेगा।'

युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत

युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की जरूरत

इस दौरान रोहित से जब टेस्ट क्रिकेट में अपने ओपनिंग पार्टनर को लेकर सवाल किया गया कि वो किस खिलाड़ी के साथ पारी का आगाज करने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं कप्तान हूं, किसी एक को कैसे चुन सकता हूं।

उन्होंने कहा,' मैं टीम के हर खिलाड़ी के साथ पारी का आगाज करना चाहता हूं, हालांकि हमें परिस्थिति के हिसाब से इस बात का आकलन करना पड़ता है कि किसके साथ पारी का आगाज किया जाये और हम उसी के हिसाब से फैसला लेते हैं। मैं मयंक, शुबमन, श्रेयस और विहारी सभी को पहल देना चाहता हूं। सभी खिलाड़ी शानदार हैं और भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों को लंबे समय तक बैक करने की जरूरत है और यह हमारे लिये जरूरी है। टीम मैनेजमेंट ने ऐसा करना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि हम उन्हें उतने मौके दे पायेंगे। उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को सिर्फ हमसे ही नहीं बल्कि फैन्स और मीडिया से भी जरूरी समर्थन मिल सकेगा।'

Comments
English summary
Rohit Sharma on Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane future plans it's not End for them we will see them in future
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X