क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोजर बिन्नी ले सकते हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह, जय शाह सचिव पद पर बने रहेंगे

Google Oneindia News

इस बात के काफी चांस हैं कि बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) बन सकते हैं। बिन्नी भारत के पूर्व ऑलराउंडर रहे हैं जिन्होंने 1983 का विश्व कप जिताने में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी। वे बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली की जगह लेंगे। बताया जा रहा है कि इस बारे में बीसीसीआई की इंटरनल मीटिंग में चर्चा हुई है जो सोमवार को मुंबई में हुई थी। इसके बाद चुनाव होने हैं जो 18 अक्टूबर के लिए शेड्यूल है।

Roger Binny next BCCI president

रोजर बिन्नी मंगलवार को बीसीसीआई के चीफ की पोस्ट के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। जो कैंडिडेट बीसीसीआई में पदों पर नियुक्ति चाहते हैं वह चुनाव लड़ने के लिए अपने नॉमिनेशन को मंगलवार और बुधवार को फाइल कर सकते हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि बीसीसीआई के सीनियर प्रशासक राजीव शुक्ला वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर बने रहेंगे। जबकि एएनआई के सूत्र से जानकारी मिली है कि जय शाह भी बीसीसीआई के सचिव के पद पर बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें- इज्जत का हार और जीत से मतलब नहीं होता, रमीज राजा को अश्विन ने दी 'रिस्पेक्ट कमाने' की सीख

वहीं, महाराष्ट्र के बीजेपी एमएलए आशीष शेलार अरुण धूमल के जगह पर कोषाध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष की पोस्ट सबसे हाईप्रोफाइल होती है और इसके लिए रोजर बिन्नी का जो नाम सामने आ रहा है उनको अपने पिछले समय में सीनियर नेशनल पुरुष टीम के सिलेक्टर के तौर पर काम करने का भी अनुभव हासिल है। वे 2015 की वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन पैनल के सदस्य थे। रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट में और 72 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वे 1979 से 1987 तक टीम इंडिया के का हिस्सा रहे।

अब यह देखा जाना बाकी है कि सौरव गांगुली का भविष्य कैसा होगा। 2019 में दादा को एक मत से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के तौर पर चुना गया था। तभी जय शाह की भी नियुक्ति हुई थी। इन दोनों ने ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर से पदभार संभाला था। गांगुली और जय शाह की जोड़ी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और उनसे पार भी गए जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल को कराने जैसी बड़ी-बड़ी चुनौतियां शामिल थी।

Comments
English summary
Roger Binny can be next BCCI president, he replace Sourav Ganguly while Jay Shah remains as secretary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X