क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिनेश कार्तिक के नक्शेकदम पर चला ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास से पहले कमेंट्री में किया डेब्यू

गुरुवार से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। इस सीरीज में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। उथप्पा ने भी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है।

Google Oneindia News

हरारे, 18 अगस्त: 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम से ड्रॉप होने वाले दिनेश कार्तिक ने पिछले साल कमेंट्री में हाथ आजमाया था। कार्तिक ने 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से कमेंट्री बॉक्स में कदम रखा था, इसके बाद भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी वो कमेंटेटर की भूमिका में नजर आए थे। इंग्लैंड टूर के बाद उनको 'द हंड्रेड' के पहले सीजन में भी बतौर कमेंटेटर देखा गया था। संन्यास से पहले दिनेश कार्तिक का यह रूप फैंस को खासा पसंद आया था।

आज ही के दिन हुआ था विराट कोहली का इंटरनेशनल डेब्यू, वीडियो में शेयर किए जज्बातआज ही के दिन हुआ था विराट कोहली का इंटरनेशनल डेब्यू, वीडियो में शेयर किए जज्बात

कार्तिक के नक्शेकदम पर चला ये खिलाड़ी

कार्तिक के नक्शेकदम पर चला ये खिलाड़ी

अब दिनेश कार्तिक के नक्शेकदम पर एक ओर भारतीय खिलाड़ी चल पड़ा है। दरअसल, गुरुवार से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। इस सीरीज में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। उथप्पा ने भी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है। संन्यास से पहले उथप्पा ने भी कमेंट्री बॉक्स में अपना डेब्यू कर लिया है। हालांकि, उनकी ये पारी कितनी लंबी चलेगी इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

2015 में खेला था आखिरी मैच

2015 में खेला था आखिरी मैच

36 वर्षीय रॉबिन उथप्पा ने 2015 के जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए आखिरी वनडे और टी20 मैच खेला था। इससे पहले 2008 में खराब फॉर्म के कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। 2015 से पहले बीच में उथप्पा को कुछ मौके जरूर मिले, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

टीम इंडिया के लिए उन्होंने 46 वनडे में 26 की औसत से 934 और 13 T20I मुकाबलों में 118 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 249 रन बनाए।

जीत चुके हैं वर्ल्ड कप

जीत चुके हैं वर्ल्ड कप

2007 में जब भारतीय टीम में एमएस धोनी की कप्तानी में इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब उथप्पा भी टीम का अहम हिस्सा थे। टूर्नामेंट के 7 मैचों में उन्होंने 113 के स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए थे। जानकारी के लिए बता दें कि रॉबिन उथप्पा टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है। उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी।

चेन्नई सुपर किंग्स का है हिस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स का है हिस्सा

2014 के आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले रॉबिन उथप्पा फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 21 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 230 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी भी देखने को मिली।

अपने ओवरऑल आईपीएल करियर में वह 205 मुकाबलों में 27.51 की औसत और 130.35 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4952 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक भी देखने को मिले।

English summary
Robin Uthappa is doing commentary in the India vs Zimbabwe ODI series
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X