क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

295 का स्ट्राइक रेट, 18 गेंद में फिफ्टी, 8 छक्के... गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा RCB का खिलाड़ी

सोमवार से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मैचों में अभी तक कई सारे युवा खिलाड़ी अपने नाम का डंका बजा चुके हैं। इनमें से एक नाम बंगाल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) का भी है। आकाश दीप नाम सुना-सुना सा लगता है ना

Google Oneindia News
Akash Deep

नई दिल्ली: देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी फेज-2 के नॉक-आउट मुकाबले खेले जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल मैचों में अभी तक कई सारे युवा खिलाड़ी अपने नाम का डंका बजा चुके हैं। इनमें से एक नाम बंगाल क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) का भी है। आकाश दीप नाम सुना-सुना सा लगता है ना... जी हां, ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आकाश दीप ही है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में गेंद नहीं बल्ले के साथ धमाका मचा दिया है।

ये भी पढ़ें: इन 3 अफ्रीकी खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, IPL 2022 में मचाया था धमालये भी पढ़ें: इन 3 अफ्रीकी खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, IPL 2022 में मचाया था धमाल

18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

25 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में बंगाल की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ केवल 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस आतिशी पारी में आकाश ने कुल 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 294.44 का रहा। आकाश पेशे से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और उन्होंने ये अर्धशतक 9वें नंबर पर खेलते हुए लगाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका ये पहला अर्धशतक है।

रणजी का चौथा सबसे तेज अर्धशतक

रणजी का चौथा सबसे तेज अर्धशतक

आकाश ने 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास का ये चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। रणजी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनदीप सिंह के नाम पर दर्ज है। उन्होंने J&K की ओर से खेलते हुए 2015 में त्रिपुरा के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह का नाम आता है। शक्ति ने 1990 में हरियाणा के खिलाफ 18 गेंद में फिफ्टी लगाई थी। वहीं, यूसुफ पठान ने भी बड़ौदा के लिए खेलते हुए 2012 में विदर्भ के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। अब आकाश दीप का नाम भी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर जुड़ गया है।

इस साल किया IPL डेब्यू

इस साल किया IPL डेब्यू

मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने आकाश दीप को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था। युवा तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में 5 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 41 की औसत से 5 विकेट चटकाए। आकाश ने टूर्नामेंट में लियाम लिविंगस्टोन, वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को आउट किया।

बंगाल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बंगाल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बंगाल टीम ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी 773/7 को घोषित की। खास बात ये रही कि टीम की ओर से 9 खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका मिला और सभी ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है, जब शुरुआती 9 खिलाड़ियों ने 50+ स्कोर बनाया हो। टीम की ओर से सुदीप घरामी ने सबसे ज्यादा (186) और अनुस्तुप मजूमदार ने 117 रन की पारी खेली। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 65 और बंगाल के स्टार खिलाड़ी मनोज तिवारी ने 73 रन का योगदान दिया।

Comments
English summary
Rcb player Akash deep scored 18 balls half century in ranji trophy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X