क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिरी क्या है 'BazBall', एजबेस्टन टेस्ट में कई बार सुना गया यह शब्द, द्रविड़ का हैरान करने वाला जवाब

Google Oneindia News

बर्मिंघम, जुलाई 06। एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। टीम इंडिया के पास इस सीरीज को 3-1 से जीतने और इंग्लैंड में इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका था, जो भारत ने गंवा दिया। एजबेस्टन टेस्ट को इंग्लैंड ने जिस अंदाज में जीता उसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है, क्योंकि इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 350 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया और इसकी सबसे बड़ी वजहै इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नई रणनीति, जिसे 'बैजबॉल' कहा जा रहा है। इस रणनीति के तहत इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल लिया है। भारत और इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट मुकाबले में यह शब्द कई बार कमेंटेटर और सोशल मीडिया पर देखा और सुना गया है।

'बैजबॉल' के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

'बैजबॉल' के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

आपको बता दें कि एजबेस्टन खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से जब 'बैजबॉल' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि वो इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं, यह जो भी हो लेकिन इंग्लैंड ने कमाल का क्रिकेट खेला है। राहुल द्रविड़ ने एक जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं बैजबॉल के बारे में नहीं जानता कि यह क्या है? लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि इंग्लैंड ने बीते चार टेस्ट मैचों में जिस तरह का क्रिकेट खेला है वो बहुत ही कमाल का है।

क्या है 'बैजबॉल'?

क्या है 'बैजबॉल'?

आपको बता दें कि 'बैजबॉल' शब्द भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में काफी बार सुना गया है। ऐसे में आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, Bazball इंग्लैंड के उस आक्रमक रवैये को कहा जा रहा है, जो उसने टेस्ट क्रिकेट में अपनाया है। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम जब से इंग्लैंड के कोच बने हैं, तब से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट मैचों में खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है और इसका नतीजा भी देखने को मिला है कि इंग्लैंड पिछले 4 टेस्ट मुकाबलों में एक भी नहीं हारा है और सभी मैच उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं।

इंग्लैंड ने अपनाया है खेल का आक्रामक तरीका

इंग्लैंड ने अपनाया है खेल का आक्रामक तरीका

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में 3-0 टेस्ट सीरीज में हराया था। इस सीरीज में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों का खेलने का तरीका बिल्कुल अलग था। इंग्लैंड के बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट को टी20 और वनडे फॉर्मेट के अंदाज में खेलते हैं। इसी को 'बैजबॉल' रणनीति कहा जा रहा है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि बैज जो है वो मैकुलम का निकनेम है और जब से मैकुलम ने इंग्लैंड के कोच की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने परंपरागत टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: 7 के फेर में फसी द्रविड़ एंड कंपनी... विदेशों में धोनी के फेवरेट नंबर ने उड़ाई टीम इंडिया की नींद

Comments
English summary
Rahul Dravid don't know about bazball style of play cricket, Know what is this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X