क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टला गया बड़ा हादसा, हेलमेट के अंदर घुसी तेज रफ्तार गेंद, भौचक्का रह गया इंग्लिश बल्लेबाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 सितंबर: शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। मैच में इंग्लैंड में एकतरफा मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 63 रन से धूल चटाई। जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। हालांकि, मैच के दौरान एक बड़ा ही अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।

पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंची Team India, अब हैदराबाद में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्डपाकिस्तान की बराबरी पर पहुंची Team India, अब हैदराबाद में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

हैरी ब्रुक के हेलमेट में घुसी गेंद

हैरी ब्रुक के हेलमेट में घुसी गेंद

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 17वें ओवर में हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रुक क्रीज पर थे। 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले रऊफ ने हैरी को एक शॉर्ट पिच गेंद डाली, गेंद काफी तेज थी और ब्रुक भी चमका खा गए। इससे पहले वह शॉट खेलते, गेंद रफ्तार के साथ उनके हेलमेट के अंदर घुस गई।

ग्रिल के अंदर फंसी रही गेंद

ग्रिल के अंदर फंसी रही गेंद

रऊफ की गेंद कुछ समय तक हैरी ब्रुक के हेलमेट के अंदर फंसी रही और वह कुछ तकलीफ में भी नजर आए। खैर, अच्छी बात ये रही कि उनको कोई चोट नहीं आई और गेंद निकल जाने के बाद वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए भी नजर आए। क्रिकेट इतिहास में कई बार बल्लेबाज तेज गेंदबाजों की बाउंसर या रफ्तार भरी गेंदों पर चोटिल हुए हैं, लेकिन कराची में वाकई में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

ब्रुक ने खेली 81 रन की पारी

ब्रुक ने खेली 81 रन की पारी

हैरी ब्रुक ने इंग्लैंड के लिए शानदार पारी खेली। नंबर-5 पर 23 वर्षीय बल्लेबाज ने 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से केवल 35 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में उनका ये पहला अर्धशतक रहा। मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने मैच फिनिश करते हुए 25 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी ब्रुक का बल्ला जमकर बोला था। 19 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ 31 रन बनाए थे।

मुकाबले का हाल

मुकाबले का हाल

इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 221-3 का स्कोर बनाया। हैरी ब्रुक नाबाद (81) टॉप स्कोरर रहे और बेन डकेट ने 40 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए। पाक के सामने 222 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 158-8 का स्कोर ही बना सकी। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो बाबर आजम केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की जीत में मार्क वुड को 3 विकेट मिले। सीरीज का चौथा मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा।

सीरीज के लिए दोनों टीमें

सीरीज के लिए दोनों टीमें

  • पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, उस्मान कादिर, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, शादाब खान, अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस, आमेर जमाली।
  • इंग्लैंड- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विल जैक, डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, मोइन अली (कप्तान), सैम कुरेन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली, एलेक्स हेल्स, डेविड विली, ल्यूक वुड, रिचर्ड ग्लीसन , ओली स्टोन, जॉर्डन कॉक्स, टॉम हेल्म

Comments
English summary
PAK vs ENG: Haris Rauf's ball hits Harry Brook's helmet watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X