क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Haridk vs Michael: 'टीम इंडिया बिगेस्ट...' कहे जाने पर भड़के पांड्या, कहा- 'कुछ साबित करने की जरूरत नहीं'

Google Oneindia News

Haridk Pandya vs Michael Vaughan: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद बाहर हुई टीम इंडिया इस वक्त आलोचकों के निशाने पर है। मुकाबले से ठीक पहले कागज पर सबसे ज्यादा मजबूत और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली टीम इंडिया अंग्रेजों के हाथों इतनी बुरी तरह से परास्त होगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। टीम इंडिया की तीखी आलोचना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी की है। उन्होंने टीम इंडिया को विश्व क्रिकेट के इतिहास में 'सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम' करार दे दिया है।

 'इंडिया बिगेस्ट अंडरपरफॉर्मर्स'

'इंडिया बिगेस्ट अंडरपरफॉर्मर्स'

उन्होंने कहा कि' मैंने इतना खराब और लचर प्रदर्शन आज तक नहीं देखा, मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि टीम इंडिया को व्हाईट बॉल से खेलना ही नहीं आता है। वो शुरुआत के पांच ओवरों में कितना खराब खेलते हैं। वो क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट को t20 की तरह खेलते ही नहीं हैं। उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास सही प्रोसेस नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि टी20 खेला कैसे जाता है? इसमें कोई शक नहीं कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे खराब प्रदर्शन किया है, वो बिगेस्ट अंडरपरफॉर्मर्स रही।'

हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब

हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब

आपको बता दें कि वार्न ने ये बात डेली टेलीग्राफ के कॉलम में लिखी हैं, उन्होंने आगे लिखा है कि टीम इंडिया को पॉवर प्ले में खेलना आता ही नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ यूएई का पावरप्ले में इंडिया से खराब रन रेट है। वार्न की इस तीखी आलोचना पर अब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत के स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी करारा जवाब दिया है।

'हमें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं'

'हमें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं'

उन्होंने कहा कि ' टीम इंडिया क्या करती है? कैसे खेलती है? इसपर किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है। जाहिर सी बात है कि जब आप अच्छा करते हैं तो आपकी तारीफ होती है लेकिन जब आप हारते हैं या खराब प्रदर्शन करते हैं तो आलोचना का शिकार बन जाते हैं, हर किसी की अपनी राय है, अपनी सोच है और हम इस बात का सम्मान भी करते हैं लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर मुझे नहीं लगता है कि हमें किसी को कुछ भी साबित करने की आवश्यकता है।'

' निश्चित तौर पर हमसे गलतियां हुई हैं'

' निश्चित तौर पर हमसे गलतियां हुई हैं'

उन्होंने आगे कहा कि ' निश्चित तौर पर हमसे गलतियां हुई हैं, जिन पर हम विचार कर रहे हैं और हम उन्हें दूर करने की कोशिश भी करेंगे, क्योंकि हमें अपना खेल बेहतर करना है। इसमें कोई शक नहीं कि टीम में टी20 विश्व कप को लेकर निराशा है लेकिन हम सभी प्रोफेशनल हैं। हमें इन सब से निकलकर अपने खेल और खामियों पर फोकस करना है और आगे बढ़ना है।अगला टी 20 विश्व कप दो साल में होगा अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारे पास समय है, बहुत सारे लोगों को मौके भी मिलेंगे और हम विचार करके अपना रोडमैप जल्द ही शुरू करेंगे।'

3 टी20 मैच सीरीज के कप्तान हैं पांड्या

3 टी20 मैच सीरीज के कप्तान हैं पांड्या

गौरतलब है कि 18 नवंबर से भारत अब न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 मैच सीरीज का कैप्टन हार्दिक पांड्या को बनाया गया है तो वहीं वनडे की कप्तानी शिखर धवन को दी गई है। तीन टी20 मैच 18, 20 और 22 नवंबर को खेले जाएंगे तो वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को होगा, दूसरा वनडे 27 और तीसरा और आखिरी वनडे 30 नवंबर को खेला जाएगा।

वनेड सीरीज की कमान धवन के हाथ

वनेड सीरीज की कमान धवन के हाथ

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

  • हार्दिक पांड्या (कप्तान),
  • ऋषभ पंत,
  • शुभमन गिल,
  • ईशान किशन,
  • दीपक हुड्डा,
  • सूर्यकुमार यादव,
  • श्रेयस अय्यर,
  • संजू सैमसन,
  • वाशिंगटन सुंदर,
  • युजवेंद्र चहल,
  • कुलदीप यादव,
  • अर्शदीप सिंह,
  • हर्षल पटेल,
  • मोहम्मद सिराज,
  • भुवनेश्वर कुमार,
  • उमरान मलिक।

वनेड सीरीज के लिए भारतीय टीम

  • शिखर धवन (कप्तान),
  • ऋषभ पंत,
  • शुभमन गिल,
  • दीपक हुड्डा,
  • सूर्य कुमार यादव,
  • श्रेयस अय्यर,
  • संजू सैमसन,
  • वाशिंगटन सुंदर,
  • शार्दुल ठाकुर,
  • शाहबाज अहमद,
  • युजवेंद्र चहल,
  • कुलदीप यादव,
  • अर्शदीप सिंह,
  • दीपक चाहर,
  • कुलदीप सेन,
  • उमरान मलिक।

Sania Mirza Birthday: तलाक की खबरों के बीच शोएब ने रोमांटिक अंदाज में सानिया को दी जन्मदिन की बधाईSania Mirza Birthday: तलाक की खबरों के बीच शोएब ने रोमांटिक अंदाज में सानिया को दी जन्मदिन की बधाई

Comments
English summary
Former England captain Michael Vaughan, criticised Team India, Told- 'India biggest underperformers', Hardik Pandya angry said- 'no need to prove'. Hardik Pandya is slated to lead India in the three-match T20I series against New Zealand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X