क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक तरफ रोहित कर रहे थे इंग्लैंड की धुलाई... दूसरी तरफ कीवी टीम ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट फैंस के लिए मंगलवार के दिन किसी बहुत खास रहा। बीते दिन वर्ल्ड क्रिकेट ने दो कमाल के मुकाबले देखे।

Google Oneindia News

डबलिन, 13 जुलाई: क्रिकेट फैंस के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास रहा। बीते दिन वर्ल्ड क्रिकेट में दो कमाल के मुकाबले देखने को मिले। एक मैच जहां केनिंगटन ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया, तो दूसरा मुकाबला डबलिन में आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से रौंदा, तो कीवी टीम ने भी 3 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन एक ओर जहां से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए चौके-छक्कों की बारिश कर थे, वहीं दूसरी और कीवी टीम ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती...

<strong>ये भी पढ़ें- 'अब कहां मुंह छिपाऊं', पहले ODI में बुमराह की मार इंग्लैंड से ज्यादा वॉन पर भारी पड़ गई</strong>ये भी पढ़ें- 'अब कहां मुंह छिपाऊं', पहले ODI में बुमराह की मार इंग्लैंड से ज्यादा वॉन पर भारी पड़ गई

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

डबलिन के मैदान पर आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। लेकिन इस जीत के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड भी बन गया, जिसको जानकर शायद कीवी टीम भी हैरान रह गई होगी।

दरअसल, न्यूजीलैंड इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने मैच की पहली दो गेंदों पर लगातार 2 विकेट गंवाने के बाद मैच जीता हो।

पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

मैच में आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 217 रन का टारगेट दिया था, लेकिन कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। पारी की पहली ही दो गेंदों पर स्टार ओपनर मार्टिन गुप्टिल और विल यंग गोल्डक डक पर बोल्ड हो गए। ये दोनों विकेट आयरिश तेज गेंदबाज मार्क अडायर के खाते में आए। अडायर ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद फिन एलन (60) और कप्तान टॉम लाथम (55) ने पारी को संभाल लिया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े।

आयरलैंड ने फिर की वापसी

आयरलैंड ने फिर की वापसी

एलन और लाथम के विकेट चटकाने के बाद आयरलैंड ने फिर से मैच में जोरदार कमबैक किया और न्यूजीलैंड की आधी टीम को 149 पर पवेलियन भेज दिया। मुकाबला काफी रोचक हो चला था, लेकिन कीवी टीम भी हार मानने वाली नहीं थी। पिछले मैच में रिकॉर्ड रन चेज करने वाले माइकल ब्रेसवेल का बल्ले इस मैच में भी बोला। उन्होंने 40 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेल न्यूजीलैंड को बढ़िया जीत दिलाई। कीवी टीम ने मुकाबला 39वें ओवर की पहली गेंद पर 7 विकेट खोकर हासिल किया।

ये रिकॉर्ड याद रखा जाएगा

ये रिकॉर्ड याद रखा जाएगा

इसीके साथ न्यूजीलैंड दुनिया की पहली ऐसी टीम भी बन गई, जिसने पहली दो गेंदों पर 2 विकेट खोने के बाद भी अंत में मैच जीता। इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। कीवी टीम की जीत में नाबाद 42 रन बनाने वाले ब्रेसवेल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर के अलावा सिमी सिंह के खाते में भी दो विकेट आए। 1-1 विकेट कुर्तिस कैंपर और क्रेग यंग ने लिया।

T20 टीम से ड्रॉप होने के बाद अब वनडे WC की तैयारियों में जुटे शिखर धवन, बताया अपना प्लानT20 टीम से ड्रॉप होने के बाद अब वनडे WC की तैयारियों में जुटे शिखर धवन, बताया अपना प्लान

15 जुलाई को होगा तीसरा मैच

15 जुलाई को होगा तीसरा मैच

बता दें कि इससे पहले आयरलैंड की टीम 216 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी, मिचेल सैंटनर और ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट लिए। आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 15 जुलाई को डबलिन के मैदान पर ही खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

Comments
English summary
New Zealand set a world record against Ireland in second odi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X