क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MI की मेहनत ला रही है रंग, 6 गेंदों की पारी में ही क्रिकेट के नए सितारे ने बिखेरी CPL में चमक- VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सिंतबर: मुंबई इंडियंस और वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी उम्मीद डेवाल्ड ब्रेविस अपने टैलेंट का प्रदर्शन इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग में कर रहे हैं जहां उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए एक धमाकेदार पारी खेली है। ब्रेविस मुंबई इंडियंस के साथ साउथ अफ्रीका का भी सुनहरा भविष्य हैं। उनको बेबी एबी के नाम से बुलाया जाता रहा है लेकिन वह दिन दूर नहीं जब वे खुद के नाम से ज्यादा मशहूर होंगे। (फोटो सौजन्य: CPL T20 ट्विटर)

6 गेंदों की पारी में ही फिर से चमका क्रिकेट का नया सितारा

6 गेंदों की पारी में ही फिर से चमका क्रिकेट का नया सितारा

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने लीग के 26वें मुकाबले के दौरान पहले बैटिंग करते हुए ब्रेविस की बैटिंग का तब लुत्फ उठाया जब इस बल्लेबाज ने लोअर ऑर्डर पर धुआंधार पारी खेल दी।

छठे नंबर पर बैटिंग करने आए ब्रेविस ने छह गेंदों पर पांच गगनचुंभी छक्के लगाकर 30 रन बना दिए। वे नाबाद भी रहे। इसके चलते उनकी टीम 20 ओवर में 163 रन बनाने में कामयाब रही और उन्होंने यह मुकाबला भी सात रन से जीता।

MI की मेहनत ला रही है रंग

MI की मेहनत ला रही है रंग

डेवाल्ड ब्रेविस अभी 19 साल के ही हैं। उन्होंने आईपीएल के 7 मुकाबले खेले हैं। मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को तराश रही है। इस टीम के लिए खेले सात मुकाबलों में डेवाल्ड ने 142 के स्ट्राइक के साथ बैटिंग की थी। मुंबई इंडियंस ने उनको आईपीएल के बाद कुछ ओवरसीज टूर भी कराए थे जहां उनको बैटिंग को तराशने का और भी मौका मिला। ऐसे ही मौके पर वे इंग्लैंड में अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी दिखाई दिए थे।

हाल में ही ब्रेविस का नाम तब चर्चाओं में आया जब उनको साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में लिया गया। उनको मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम MI केपटाउन में लिया है।

पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए

पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए

ताजा मुकाबले में पहली गेंद को छोड़ दें तो डेवाल्ड ने बाकी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए। इस टीम से मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हालांकि दूसरे खिलाड़ी को मिला। ये नंबर चार पर आए शरफेन रदरफॉर्ड थे जिन्होंने 50 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली।

इस टीम से थोड़ी जान-पहचान कराने के लिए बता दें कि राशिद खान भी इसका हिस्सा हैं और ड्वेन ब्रावो इसके कप्तान हैं।

यहां देखें वीडियो-

इसके जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 156 रन ही बना सके। इस टीम में भी आंद्रे रसेल, सुनील नरेन जैसे दिग्गज है। रसेल 17 गेंदों पर 29 रन बना सके।

कैरेबिनय प्रीमियर लीग अब समापन की ओर बढ़ रही है क्योंकि इसका फाइनल मुकाबला अगले हफ्ते इसी दिन खेला जाना है। यह 30 सितंबर को होगा। कुल छह टीमों की इस लीग में बारबाडोस रॉयल्स 9 मैचों में 8 जीतकर नंबर एक पर है। डेवाल्ड ब्रेविस की टीम 10 मैच में तीन ही जीतकर नंबर चार पर है।

बाबर आजम की शतक के साथ वापसी, पाकिस्तान ने दूसरे T20I में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरायाबाबर आजम की शतक के साथ वापसी, पाकिस्तान ने दूसरे T20I में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

Comments
English summary
Mumbai Indians young star Dewald Brevis shines in CPL 2022 with 5 consecutive six- Watch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X