क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MI vs KKR: अर्धशतक जड़ सूर्यकुमार ने किया वापसी का ऐलान, तिलक वर्मा ने बचाई मुंबई की लाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 14वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जा रहा है, जहां पर मुंबई की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में खेलती नजर आयी। पहले दो मैचों में हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। भले ही उन्हें टॉस के दौरान जीत हाथ नहीं लगी हो लेकिन पहले बल्लेबाजी करने की उनकी इच्छा को अय्यर ने पूरा कर दिया। दोनों टीमें इस मैच में दो-दो बदलाव कर के उतरी हैं।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस को डेब्यू करने का मौका दिया तो वहीं पर अनमोलप्रीत सिंह की जगह सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई तो वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिये शिवम मावी की जगह रसीख सलाम ने डेब्यू किया तो वहीं पर पैट कमिंस की भी वापसी हुई है।

और पढ़ें: IPL 2022 में ऋषभ पंत से ये शॉट सीखना चाहते हैं डेविड वॉर्नर, लखनऊ के खिलाफ बताई रणनीति

आखिरी 9 ओवर में आये 106 रन

आखिरी 9 ओवर में आये 106 रन

मुंबई की टीम इस मैच में एक बार अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और 11 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 55 रन ही बना सकी थी, लेकिन यहां से वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव (52) और तिलक वर्मा (38) ने तेजी से 87 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस के लिये इस जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी के 5 ओवर्स में एक विकेट खोकर 76 रन जोड़े और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर खड़ा किया।

11 ओवर में मुंबई ने बनाये थे सिर्फ 55 रन

11 ओवर में मुंबई ने बनाये थे सिर्फ 55 रन

केकेआर के लिये उमेश यादव ने फिर से शानदार शुरुआत करते हुए महज 6 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (3) को वापस पवेलियन भेज दिया। मुंबई के लिये यहां पर डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी करने आये जिन्होंने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 29 रनों की अहम पारी खेली और पावरप्ले में बुरी तरह पिछड़ रही मुंबई को वापस ट्रैक पर लेकर आये, हालांकि वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर स्टंपिंग होकर वापस पवेलियन लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (52) ने ईशान किशन (14) के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन कमिंस ने किशन को आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दे दिया। अब तक 11 ओवर बीत चुके थे और मुंबई की टीम 55 रन ही बना सकी थी।

सूर्यकुमार-तिलक वर्मा ने बदला मैच का रुख

सूर्यकुमार-तिलक वर्मा ने बदला मैच का रुख

किशन के जाने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आये जिन्होंने एक छोर से तेजी से रन बनाने शुरू किये और उन्हें रन बनाता देख सूर्यकुमार यादव ने भी रंग बदला और 49 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं पर तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 38 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस ने आखिरी ओवर की पहली गेंद में सूर्यकुमार का विकेट लेकर मुंबई को चौथा झटका दिया।

पोलार्ड ने 5 गेंद में जड़े 22 रन

पोलार्ड ने 5 गेंद में जड़े 22 रन

यहां पर कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी करने उतरे और मुंबई की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिये इस बल्लेबाज से कुछ अच्छे शॉटस की दरकार थी। पोलार्ड ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और 5 गेंद में 3 छक्के लगाकर 22 रनों की पारी खेल डाली, जिसके चलते मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 161 रन पर पहुंच गई है।

Comments
English summary
MI vs KKR Match 14 IPL 2022 Suryakumar Yadav Tilak verma Saves Mumbai Indians form Batting collapse with fifties
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X