क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जडेजा की चोट से परेशान भारतीय टीम को विराट कोहली ने दी बड़ी राहत, जयवर्धने ने कहा- अब वर्ल्ड कप...

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। रवींद्र जडेजा की चोट ने टीम के बैलेंस को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। रवींद्र जडेजा की चोट ने टीम के बैलेंस को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा भारत के लिए लंबे समय से गेंद और बल्ले से अपना कमाल दिखाते रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम को एक अतरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को टीम में शामिल करने का मौका मिलता रहा है।

Team India A Squad: रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप का इंडिया ए टीम में चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे पहला मैचTeam India A Squad: रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप का इंडिया ए टीम में चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच

रवींद्र जडेजा का चोटिल होना भारत के लिए झटका

रवींद्र जडेजा का चोटिल होना भारत के लिए झटका

श्रीलंका क्रिकेट के महान बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने रवींद्र जडेजा की चोट को भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका बताया है। जडेजा चोट के कारण 2022 एशिया कप के पहले मैच के बाद ही बाहर हो गए थे। जयवर्धने ने शनिवार को आईसीसी रिव्यू में कहा कि जडेजा के बिना भारतीय टीम के लिए नए खिलाड़ी को नई भूमिका में फिट करना चुनौती भरा होगा।

कोहली की फॉर्म में वापसी राहत की खबर

कोहली की फॉर्म में वापसी राहत की खबर

माहेला जयवर्धने के मुताबिक जडेजा की चोट से परेशान भारतीय टीम को विराट कोहली की फॉर्म वापसी से राहत मिली होगी। माहेला जयवर्धने के मुताबिक कोहली ने जिस तरीके से एशिया कप में रन बनाए, वह वर्ल्ड कप में टीम के सबसे जरूरी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। बता दें कि एशिया कप में कोहली ने अपना शतक सूखा समाप्त करते हुए 1,020 दिनों के अंतराल के बाद अपना 71वां शतक बनाया था।

 ऋषभ पंत को मिलना चाहिए मौका

ऋषभ पंत को मिलना चाहिए मौका

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर बहस हमेशा होती रही है। माहेला जयवर्धने के मुताबिक टीम को ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देना चाहिए। पंत के टीम में होने से जडेजा की कमी भी कुछ हद तक दूर की जा सकती है। वह नंबर पांच पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाी कर सकते हैं। वर्ल्ड कप में जाने से पहले भारत को इन चीजों को व्यवस्थित कर लेना चाहिए।

माहेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस ने दी नई जिम्मेदारी

माहेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस ने दी नई जिम्मेदारी

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने जयवर्धने को अपने मुख्य कोच पद से हटाकर टीम का ग्लोबल हैड ऑफ परफॉर्मेंस बनाया है। वह पिछले साल तक टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब वह नए रोल में टीम के साथ दिखाई देंगे। वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को एमआई का ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट नियुक्त किया गया है।

Comments
English summary
Mahela Jayawardene said Jadeja a massive blow for India but Kohli returning to form a big plus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X