Legends League Cricket से लगभग बाहर हुई इंडिया, एशिया लॉयन्स ने लिया हार का बदला

नई दिल्ली। ओमान के मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों के बीच वो त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है, जो फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला रहा है। लेजेंडस लीग क्रिकेट 2022 में इंडिया महाराजा (संन्यास ले चुके भारतीय), एशिया लॉयन्स (भारतीय खिलाड़ियों को छोड़कर संन्यास ले चुके एशियाई) और वर्ल्ड जाएंटस (रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के रिटायर्ड खिलाड़ी) की टीमों के बीच टूर्नामेंट खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट त्रिकोणीय सीरीज के प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमें 4-4 मैच खेलेंगी और टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाना है। संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व मोहम्मद कैफ कर रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में एशिया लॉयन्स को ही मात देकर विजयी शुरुआत की थी।
और पढ़ें: IND vs SA: 3 कारण जिसके चलते वनडे सीरीज में भारत हुआ क्लीन स्वीप, कहां हो रही है टीम से गलती
हालांकि वर्ल्ड जाएंटस के खिलाफ खेले गये दूसरे मैच में इडिया महाराजा की टीम को आखिरी 3 ओवर में हार का सामना करना पड़ा, जब लगभग जीत की कगार पर पहुंची कैफ की टीम से इमरान ताहिर ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर मैच को दूर कर दिया और 209 रनों के लक्ष्य को 3 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। यहां से इंडिया की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये बचे हुए दोनों मैच में जीत की दरकार थी लेकिन सोमवार को जब उसका सामना एक बार फिर से एशिया लॉयन्स से हुआ तो मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले मैच की हार का बदला शानदार तरीके से लिया।
और पढ़ें: शादी की वजह से खराब हुई विराट कोहली की फॉर्म, शोएब अख्तर ने दिया विवादित बयान

असगर अफगान की आतिशी पारी ने मैच किया दूर
सोमवार को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये इस मैच में इंडिया महाराजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में एक बार फिर से मोहम्मद कैफ की टीम बिना सहवाग के खेलने उतरी। स्टुअर्ट बिन्नी ने पारी की पहली ही गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान का विकेट लेकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई तो वहीं पर आविष्कर साल्वी ने पांचवे ओवर में रोमेश कुलविथर्णा (13) को एलबीडब्लयू कर दिया। 29 रन पर दो विकेट हासिल करने के बाद इंडिया की टीम मजबूती के साथ आगे बढ़ रही थी। हालांकि उपुल थारंगा (72) और असगर अफगान (69) की पारियों ने इस शुरुआत का ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया और गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई कर निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जहां थारंगा ने 45 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली तो वहीं पर असगर अफगान ने महज 28 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 69 रन बना डाले।

बल्लेबाजी में कभी वापस नहीं लौट सका भारत
जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और 36 रन से मैच हार गई। इंडियन महाराज के लिये यह लगातार दूसरी हार है। वर्ल्ड जाएंटस की टीम के खिलाफ 140 रनों की पारी खेलने वाले नमन ओझा को शोएब अख्तर ने तीसरे ही ओवर में कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया तो वहीं पर 5वें ओवर में बद्रीनाथ को दिलहारा फर्नांडो ने आउट किया। 52 रन के स्कोर पर वसीम जाफर भी रफीक का शिकार बने और भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया। यहां से युसुफ पठान (21) और स्टुअर्ट बिन्नी (25) ने 45 रनों की साझेदारी जरूर की लेकिन इसके बाद वो नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा और 157 रन ही बना सका।

जानें कैसे फाइनल में पहुंच सकता है इंडिया
एशिया लॉयन्स के लिये बल्लेबाजी में कहर बरपाने वाले असगर अफगान ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। असगर अफगान के अलावा मोहम्मद रफीक और नुवान कुलसेकरा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर अख्तर और फर्नांडो के खाते में 1-1 विकेट आया। गौरतलब है कि इस हार के बाद इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है और उसे फाइनल की रेस में बने रहने के लिये वर्ल्ड जाएंटस के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा। वहीं अगर वर्ल्ड जाएंटस की टीम अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती है तो भी इंडिया महाराजा की टीम फाइनल में पहुंच जायेगी। हालांकि अगर ऐसा होता है कि वर्ल्ड जाएंटस की टीम इंडिया महाराजा के खिलाफ हार जाये और एशिया लॉयन्स के खिलाफ जीत जाये तो बेहतर नेट रन रेट से फाइनलिस्ट का फैसला होगा।