क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अभी तो एक साल ही हुआ है!' पाकिस्तानी स्टार ने टॉस के दौरान भूल जाने पर रोहित शर्मा पर कसा तंज

तीनों फॉर्मेट में पांच साल तक चुस्त तरीके से टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए इस पाकिस्तान स्टार ने विराट कोहली की तो तारीफ की लेकिन एक साल में रोहित के हाल को लेकर तंज कसा है।

Google Oneindia News

Rohit Sharma forget telling during the toss

भारत के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान टॉस के समय बात करना ही भूल गए थे जिसको लेकर उनका उस समय मजाक भी बना। रोहित की पर्सनलिटी भी ऐसी है कि लोग उनको इंजॉय करते हैं और भारतीय कप्तान हल्की-फुल्की चीजें करते रहते हैं तभी उन्होंने खुलकर कहा कि मैं टॉस के समय भूल गया मुझे क्या बोलना है। इस दौरान विराट कोहली का पुराना वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि रोहित को चीजें भूलने की आदत है।

अकमल ने रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया

अकमल ने रोहित शर्मा पर कटाक्ष किया

खैर भारतीय कप्तान को जीतने की भी आदत है और उनके अंडर में भारत बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। टीम ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड का वनडे में क्लीन स्वीप कर दिया है। लेकिन अब रोहित की जगह टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या फिर से कमान संभालने जा रहे हैं। इसी बीच अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि वह अलग-अलग प्रारूपों में तीन कप्तानों की नीति के खिलाफ हैं लेकिन दो कप्तान रखे जा सकते हैं। अपनी बात रखते हुए, अकमल ने रोहित शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी प्रारूपों की कप्तानी पहले ही हिटमैन पर भारी पड़ चुकी है।

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी के साइड इफेक्टस!

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी के साइड इफेक्टस!

अकमल ने रोहित के टॉस भूलने का भी जिक्र किया जिसमें शर्मा जी भूल गए थे कि टॉस जीतने के बाद क्या करना है। ऐसे में अकमल ने सभी प्रारूपों में पांच साल तक भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए विराट कोहली की भी सराहना की।

अकमल ने सलमान बट के यूट्यूब चैनल पर कहा, "आपके पास दो कप्तान हो सकते हैं। आप इस तरह से वर्कलोड को मैनेज कर सकते हैं। तीनों प्रारूपों में कप्तानी करना आसान नहीं है। विराट कोहली की हिम्मत है वो 5 साल निकाल गया, रोहित शर्मा को एक साल नहीं हुआ और उसकी हालत देख लो क्या हो गया। टॉस में बताना भूल गया की बैटिंग करनी है या बॉलिंग।"

आपके पास दो कप्तान हो सकते हैं

आपके पास दो कप्तान हो सकते हैं

अकमल ने आगे कहा, "मैं तीन अलग-अलग प्रारूपों के लिए तीन कप्तानों का समर्थन नहीं करता। आपके पास दो कप्तान हो सकते हैं। इसके अलावा, अब कप्तान बदलने का कोई समय नहीं है, क्योंकि आपके पास विश्व कप आने वाला है। आप टी20 विश्व के बाद बदलाव कर सकते थे।"

द्विपक्षीय सीरीज में बेहतर करने के बावजूद रोहित की कप्तानी पिछले साल सवालों के घेरे में थी जब भारतीय टीम एशिया कप और साथ ही टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। अब वनडे वर्ल्ड कप आएगा जिसमें फिर से रोहित की कप्तानी का टेस्ट होगा। राहत की बात है कि इस फॉर्मेट में मंगलवार को रोहित ने अपने शतक के सूखे को खत्म किया। हालांकि वे पारी को आगे नहीं बढ़ा सके जबकि उनके सामने अभी भी आधी पारी बाकी थी।

Recommended Video

WPL 2023: WPL कब होगा शुरू? टीमों के पर्स में कितना है पैसा? यहां ले पूरी जानकारी | वनइंडिया हिंदी

IND vs NZ: कौन जीतेगा पहला T20, इस पिच पर बनेगा कितना स्कोर, कौन होंगे टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड?IND vs NZ: कौन जीतेगा पहला T20, इस पिच पर बनेगा कितना स्कोर, कौन होंगे टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड?

Comments
English summary
Kamran Akmal blams all formats captaincy after Rohit Sharma forget telling during the toss
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X