क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC से पहले Shoaib Akhtar की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-पाक मुकाबले में इनको बताया फेवरेट

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 जुलाई: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले साल यूएई में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पहले ही राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मिली दो हार के बाद टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। इस बार भी इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगी। हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक बड़ा बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें- All Is Not Well? रवींद्र जडेजा ने CSK से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट किए, धोनी को भी नहीं किया था बर्थडे विशये भी पढ़ें- All Is Not Well? रवींद्र जडेजा ने CSK से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट किए, धोनी को भी नहीं किया था बर्थडे विश

भारत-पाक को लेकर अख्तर की राय

भारत-पाक को लेकर अख्तर की राय

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि इस बार पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। अख्तर ने कहा. ''टीम इंडिया इस बार उचित पूरी तैयारियों के साथ वर्ल्ड कप में आएगी। पाकिस्तान के लिए इस बार टी20 विश्व कप में भारत को हराना आसान नहीं होगा।''

23 अक्टूबर को होगा आमना-सामना

23 अक्टूबर को होगा आमना-सामना

टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 23 अक्टूबर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिललाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के मैदान पर होगा। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है। वहीं, एक टीम क्वालीफायर राउंड से क्वालीफाई करेगी।

मेलबर्न में मिलेगी तेज गेंदबाजों को मदद

मेलबर्न में मिलेगी तेज गेंदबाजों को मदद

शोएब अख्तर ने कहा भारत और पाकिस्तान में कौन ये मैच जीतेगा ये कहना मुश्किल है, लेकिन मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करे। क्योंकि मेलबर्न की पिच हमारे गेंदबाजों के लिए अधिक फायदेमंद होगी। अख्तर ने कहा, "मैच के नतीजों की भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है, लेकिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों को उछाल देती है।"

Asia Cup में इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, सामने आई तारीखAsia Cup में इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, सामने आई तारीख

डेढ़ लाख दर्शक देखेंगे मुकाबला

डेढ़ लाख दर्शक देखेंगे मुकाबला

अख्तर ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि इस साल फैंस काफी ज्यादा होंगे। डेढ़ लाख फैंस मेलबर्न में मुकाबला देखने के लिए बेताब होंगे। इनमें से 70 हजार तो भारतीय दर्शक ही होंगे।"

जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सभी टिकट 3 महीने पहले ही बिक चुके हैं। जिसका सीधा मतलब ये हैं कि ये मुकाबला हाउसफुल होने वाला है। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई ट्रेवल एजेंट्स से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

टीम इंडिया लेगी हार का बदला

टीम इंडिया लेगी हार का बदला

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में भारत को मात दी थी। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 का स्कोर बनाया था। 152 रन के टारगेट को पाक टीम ने 18वें ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था। 1992 के बाद किसी भी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) में पाकिस्तान के भारत के खिलाफ ये पहली जीत थी। इस बार रोहित एंड कंपनी इस हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी।

Comments
English summary
it will not easy for pakistan to beat team india says shoaib akhtar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X