क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का पक्का दावा, केएल राहुल होंगे Team India के फ्यूचर कैप्टन

केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रोहित शर्मा की लीडरशिप में बोर्ड इन तीनों को कप्तानी के लिए तैयार कर रह

Google Oneindia News
KL Rahul

नई दिल्ली: पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली ने अचानक टी20 टीम की कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी भी ले ली और दौरे खत्म होने तक कोहली ने खुद टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। अब रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान है, लेकिन आगे क्या... केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रोहित शर्मा की लीडरशिप में बोर्ड इन तीनों को कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक बयान सामने आया है। पठान ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो भारत का फ्यूचर कैप्टन होगा।

ये भी पढे़ं: ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में अफगानिस्तान ने लगाई बड़ी छलांग, Team India को भी पछाड़ाये भी पढे़ं: ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में अफगानिस्तान ने लगाई बड़ी छलांग, Team India को भी पछाड़ा

केएल राहुल को पहले से बता दिया गया है

केएल राहुल को पहले से बता दिया गया है

इरफान पठान का ऐसा मानना है कि केएल राहुल टीम से अगले कप्तान होंगे। उनके मुताबिक, केएल को टीम संयोजन और अन्य चीजों के बारे में पहले ही बता दिया गया होगा, क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ हमेशा भूमिकाओं की स्पष्टता को प्राथमिकता देते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से शो पर पठान ने कहा, "ऐसा नहीं है कि पहले के कोचों ने ऐसा नहीं किया था। रवि शास्त्री थे और विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे, लेकिन द्रविड़ इसे एक कदम आगे ले जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बारे में बात हुई होगी और केएल राहुल को बताया गया होगा कि अगर वह कप्तान हैं, तो इसका मतलब है कि वह अगली पंक्ति में हैं।''

अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान है राहुल

अफ्रीका सीरीज के लिए कप्तान है राहुल

9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले भी साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर भी केएल ने भारत की कप्तानी की थी। केएल राहुल ने एक टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी का कार्यभार संभाला था, लेकिन चारों मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

रैना भी कर चुके हैं राहुल की वकालत

रैना भी कर चुके हैं राहुल की वकालत

हाल ही में एक बयान में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी केएल राहुल की जमकर तारीफ की थी। रैना ने केएल की कप्तानी को लेकर कहा था, "वह हाल के दिनों में एक कप्तान के रूप में बहुत शांत दिखे हैं और अफ्रीकी सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों को केएल राहुल जैसे लीडर की जरूरत है। राहुल की कप्तानी में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं।''

IPL में पिछले 3 साल से कप्तान

IPL में पिछले 3 साल से कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी केएल राहुल पिछले तीन सालों से कप्तानी कर रहे हैं। 2020 और 2021 में वह पंजाब किंग्स के कप्तान रहे और 2022 में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते नजर आए। पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उनका रिकॉर्ड खास नहीं और राहुल ने 27 में से केवल 11 मैच जीते और 14 में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच टाई रहे। टीम भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। लेकिन लखनऊ की कप्तानी करते हुए उन्होंने 15 में से 8 मैच जीते और 7 में हार का मुंह देखा। आईपीएल 2022 में लखनऊ चौथे पायदान पर ही थी।

Comments
English summary
Irfan pathan says kl Rahul will the future captain of team india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X