क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'वो मालिक और मैदानकर्मी से एक अंदाज में बाते करता है', भारत के लीजेंड के कायल हुए संजू सैमसन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 मई: भारत के क्रिकेट लीजेंड राहुल द्रविड़ अपने अच्छे बर्ताव के चलते काफी सम्मानित हस्ती हैं। वे गंभीरता से अपना काम करते जाते हैं। यहां तक कि उनके विपक्षियों ने भी उनकी हमेशा इज्जत की।

हाल में ही एक इंटरव्यू में भी संजू सैमसन ने यही बात दोहराई है। संजू सैमसन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने बताया है कि उन्होंने द्रविड़ से क्या सीखा है।

 द्रविड़ मनोज बडाले और मैदानकर्मी से एक ही अंदाज में बात करते थे

द्रविड़ मनोज बडाले और मैदानकर्मी से एक ही अंदाज में बात करते थे

द्रविड़ एक समय राजस्थान रॉयल्स के सेट-अप का हिस्सा थे। सैमसन तब द्रविड़ के संपर्क में आए थे। सैमसन ने गौरव कपूर के एक शो पर भारत के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में बात की। सैमसन ने कहा, "जब राहुल द्रविड़ रॉयल्स के साथ थे तब हम हमेशा उनको देखा करते थे। हमारे मालिक मिस्टर मनोज बडाले हैं। द्रविड़ मनोज बडाले और मैदानकर्मी से एक ही अंदाज में बात करते थे। मैंने ये उनसे सबसे बड़ी चीज सीखी।

"वह वास्तव में ऐसा करते थे। वह दिखावे के ऐसा नहीं करते थे। सैमसन ने दिल्ली डेयरडेविल्स के दिनों के दौरान भी द्रविड़ के साथ अपने अनुभवों के बारे में बात की।"

हम सब द्रविड़ से कुछ सीखने की ओर देख रहे थे- सैमसन

हम सब द्रविड़ से कुछ सीखने की ओर देख रहे थे- सैमसन

सैमसन ने कहा कि दो साल के बाद वे दिल्ली गए और वहां पर द्रविड़ कोच की भूमिका में थे। उस समय मैं करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के साथ था और हम सब द्रविड़ से कुछ सीखने की ओर देख रहे थे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल 2022 में नंबर तीन स्थान पर है और उनको 10 मैचों में 12 अंक हैं। हालांकि प्लेऑफ की रेस आसान नहीं है क्योंकि तीन या चार टीमें बहुत ही नजदीक से वहां जाने के होड़ में बनी हुई है।

प्लेऑफ की रेस में RR

प्लेऑफ की रेस में RR

राजस्थान रॉयल्स की टीम हालांकि कई खामियों से भरी हुई है क्योंकि वे बैटिंग में जोस बटलर और संजू सैमसन के ऊपर काफी ज्यादा निर्भर करते हैं। हालांकि गेंदबाजी अच्छी है लेकिन निरंतरता कम है।

जोस बटलर 10 मैचों में 588 रन ठोक चुके हैं। संजू सैमसन 10 मैचों में 298 रन बना चुके हैं। उनसे और ज्यादा की दरकार है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 10 मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने इतने ही मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

राजस्थान रॉयल्स को अगला मुकाबला 7 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह आईपीएल का 52वां मैच होगा।

यह भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को MI खिलाएगी या नहीं, हेड कोच जयवर्धने ने दिया इस सवाल का ये जवाब

Comments
English summary
IPL 2022: IPL skipper Sanju Samson reveals the most important learning from Rahul Dravid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X