क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रमीज राजा को पूर्व पाक कप्तान ने ही बताया 'बेतुका', कोहली और इंडियन फैंस पर बोली थी ऐसी बात

Google Oneindia News

T20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले काफी बातें हो रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारतीय क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों को लेकर कई बातें की है। यह दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हैं। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इस प्रतियोगिता से पहले उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म वापस आ गई है।

रमीज राजा कर रहे हैं टीम इंडिया पर बात

रमीज राजा कर रहे हैं टीम इंडिया पर बात

उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा शतक लगाकर अपने दिमाग में चल रहा शतक ना लगने का भय भी निकाल दिया है। कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली घरेलू सीरीज में भी कुछ रन बनाए थे और वे आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। एशिया कप में भारत के सुपर 4 स्टेज से बाहर होने के बावजूद कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे जहां पर उन्होंने 5 मैचों में 147.59 के स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन बनाए थे।

पाकिस्तान की खराब परफॉरमेंस को भारत की आड़ में छुपानी की कोशिश!

पाकिस्तान की खराब परफॉरमेंस को भारत की आड़ में छुपानी की कोशिश!

इसके साथ ही कोहली ने 3 साल में पहला शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली थी। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने कोहली और बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसी बातें की हैं जो सबको पसंद नहीं आने वाली है। दरअसल पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप फाइनल हारा था और फिर अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की सीरीज भी हार गए थे जिसके चलते टीम की आलोचना हो रही है और रमीज टीम का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।

विराट कोहली, इंडियन फैंस और मीडिया को लेकर क्या कहा

विराट कोहली, इंडियन फैंस और मीडिया को लेकर क्या कहा

रमीज ने इस बचाव में भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के बीच में तुलना भी कर दी थी। रमीज राजा ने कहा कि इंडिया में ऐसे फैंस हैं, मीडिया है जो विराट कोहली द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद अपना पूरा एशिया कप ही भूल गए। क्या हम लोग कभी ऐसा करेंगे? हम लोग अपने खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं।

रमीज रजा टीवी के साथ बातचीत में बताया, भारत फाइनल में नहीं पहुंचा तो उनकी बहुत आलोचना होनी चाहिए थी लेकिन वहां के फैंस और मीडिया ऐसा नहीं करते। यह मैं आपको बता रहा हूं जब विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया तो लोग भारत का पूरा एशिया कप भूल गए। हम कभी ऐसा करेंगे?

पूर्व पाक कप्तान सलमान बट के गले भी नहीं उतरी राजा की बातें

पूर्व पाक कप्तान सलमान बट के गले भी नहीं उतरी राजा की बातें

अब पाकिस्तान के ही पूर्व बल्लेबाज और कप्तान सलमान बट (Salmann Butt) को भी समझ में नहीं आया है कि राजा क्या कह रहे हैं। और उन्होंने विराट कोहली के ऊपर की गई इस टिप्पणी को लेकर रमीज राजा को लताड़ लगाई है। यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान ने कहा, इस तरह से बात करने की कोई जरूरत ही नहीं थी। आपने उचित उदाहरण भी नहीं दिया है। वह (कोहली) दुनिया का टॉप प्लेयर है वह दुनिया में ऐसा दूसरा (तीसरा) खिलाड़ी है जो 70 प्लस शतक लेकर खेल रहा है। बहरहाल मैं नहीं जानता शायद वह (रमीज) झुंझलाहट में है। शायद ऐसा करके वह खबरों में आ रहे हैं जो बाकियों को कुछ दिनों बाद मिलेगी। उन्होंने और भी कई बात की है जिनका कोई लॉजिक ही नहीं था। केवल सतही बातें की है।

भारत को बिलियन डॉलर टीम बताना पाक का नया चलन

भारत को बिलियन डॉलर टीम बताना पाक का नया चलन

बताते चलें कि रमीज राजा ने और भी कई बातें की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अब पाकिस्तान कितनी तगड़ी टीम हो चुकी है। जबकि भारत की टीम एक बिलियन डॉलर टीम है पर पाकिस्तान अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद भारत को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहता है। रमीज राजा ने यह भी बताया है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह भी भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए बहुत अच्छी तैयारी कर रहे हैं। वह डॉक्टर की निगरानी में अपनी अंतिम रिकवरी प्रक्रिया में है।

'8kg वजन घटाया, मीठा, कोल्ड ड्रिंक बंद, चाइनीज तो मेन्यू में ही नहीं हैं', फिर भी नहीं ले रहे टीम में'8kg वजन घटाया, मीठा, कोल्ड ड्रिंक बंद, चाइनीज तो मेन्यू में ही नहीं हैं', फिर भी नहीं ले रहे टीम में

Comments
English summary
India vs Pakistan: Ramiz Raja remarks on Virat Kohli and Team India does not go well with former pak skipper Salman Butt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X