क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुस्से में नजर आए शिखर धवन, सोशल मीडिया पर बोले- ‘Leave Me Alone’

कप्तान रोहित शर्मा और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कमान सौंपी गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जुलाई: इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कमान सौंपी गई है। इससे पहले धवन इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी नजर आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर शिखर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेगी जम्मू एक्सप्रेस? Umran Malik को लेकर पहली बार सामने आया रोहित शर्मा का बयानये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेगी जम्मू एक्सप्रेस? Umran Malik को लेकर पहली बार सामने आया रोहित शर्मा का बयान

इंस्टाग्राम किंग है गब्बर

इंस्टाग्राम किंग है गब्बर

शिखर धवन उन भारतीय खिलाड़ियों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। आए दिन गब्बर के नाम से मशहूर शिखर इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियोज और फनी मीम पोस्ट करते देखा जा सकता है। उनकी वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आती है। धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जो फैंस के बीच बहुत वायरल हो रहा है।

धवन वीडियो में लीव मी एलोन गाने पर एक्टिंग करते हुए नजर आए। स्टार ओपनर ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ''जब मैं भूखा होता हूं, लेकिन मेरी टीम मुझे छोड़ना नहीं चाहती।''

टीम में होगी धवन की वापसी

टीम में होगी धवन की वापसी

शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया में कमबैक करेंगे। इस साल फरवरी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदानों पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसके शुरुआती दो मैचों में शिखर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते प्लेइंग-11 में हिस्सा नहीं ले सके थे। आखिरी मैच में उनकी वापसी जरूर हुई थी, लेकिन वो 10 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले 12, 14 और 17 जुलाई को खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मिली कमान

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मिली कमान

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 5 दिनों के अंदर वेस्टइंडीज दौरे के लिए उड़ान भरेगी। इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आएंगे। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी वह कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं। शिखर की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद के मैदान पर होंगे।

टी20 टीम का नहीं है हिस्सा

टी20 टीम का नहीं है हिस्सा

शिखर धवन मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद भी उनको फटाफट फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं मिली। IPL-15 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी धवन को टीम में नहीं चुना गया था, तब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के कारण शिखर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।

अधिकारी ने कहा था, ''शिखर लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में आपको अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। द्रविड़ को कड़ा फैसला लेना था और हम सभी ने उस पर सहमति जताई। टीम की घोषणा होने से पहले शिखर धवन को राहुल द्रविड़ ने इस बारे में सूचित कर दिया था।''

वर्ल्ड कप भी नहीं खेलेंगे धवन

वर्ल्ड कप भी नहीं खेलेंगे धवन

चयनकर्ता और कोच द्रविड़ अब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी शिखर धवन को टीम में नहीं देख रहे हैं। पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में भी शिखर को टीम में नहीं चुना गया था। टी-20 इंटरनेशनल में अनुभवी ओपनर ने 68 मैच खेले हैं और इस दौरान 28 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1759 रन बनाए हैं। 66 पारियों में गब्बर के खाते में 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Comments
English summary
india opener Shikhar Dhawan viral video breaks internet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X