क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: दूसरे टी20 की टाइमिंग में किया गया बदलाव, अब 8 के बजाए इतने बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 1 अगस्त को वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में खेला जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 अगस्त: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 1 अगस्त को वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में खेला जाएगा। इस मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब यह मैच 8 की बजाए रात 10 बजे शुरू होगा। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 68 रन से जीत लिया था। ऐसे में दूसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd T20I: क्या दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हालये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd T20I: क्या दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Recommended Video

IND vs WI: दूसरे मैच में जीत के साथ India कर Pakistan के रिकॉर्ड की बराबरी | वनइंडिया हिंदी *Cricket
सामान पहुंचने में हुई देरी

सामान पहुंचने में हुई देरी

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक ट्वीट कर बताया कि दूसरे टी20 की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। टीम का सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स में पहुंचने में देरी हुई है। इसके चलते आज होने वाला मैच रात 8 की बजाए रात 10 बजे शुरू होगा। हमारे फैंस, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

रोहित बना सकते यह रिकॉर्ड

रोहित बना सकते यह रिकॉर्ड

दूसरे टी20 में जीत के साथ ही रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का एक खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित डैरेन सैमी से बतौर कप्तान जीत के मामले में आगे निकल जाएंगे। पूर्व विंडीज कप्तान सैमी ने अपनी कप्तानी में 47 मुकाबले खेले थे और 27 में जीत हासिल की थी। वहीं रोहित ने अब तक 32 मैचों में कप्तानी की है और 27 में जीत हासिल कर ली है। ऐसे में अगर वह आज होने वाला मुकाबले जीतते हैं तो वह डैरेन सैमी को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा अगर रोहित शर्मा 57 रन और बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे।

68 रन से जीता पहला टी20

68 रन से जीता पहला टी20

टी20 सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 24, ऋषभ पंत ने 14, पांड्या ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक 19 गेंदों पर 41 और अश्विन 13 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकती थी।

Comments
English summary
IND vs WI Changes made in timing of second T20 now match will start at 10 pm instead of 8
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X