क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SL: ODI सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं शमी, बल्लेबाजी में भी कर रहे हैं हाथ साफ- VIDEO

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं। उनको ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। शमी ने बैटिंग में भी हाथ साफ किए हैं जिसका वीडियो शेयर किया है।

Google Oneindia News

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी की वापसी का सबको इंतजार है क्योंकि उनके बगैर टीम का पेस अटैक बहुत सीमित दिखाई दे रहा है। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शमी की उपस्थिति अनिवार्य हो जाती है लेकिन ये गेंदबाज भी चोटिल हो कर बाहर बैठा था। भारत ने शमी के बिना बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सीनियर पेसर की मौजूदगी की उम्मीद कर रही है। इससे पहले शमी श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के साथ एक्शन में वापसी करने के लिए तैयार हैं। (Photo Credit- Mohammed Shami Instagram)

शमी जैसे सीनियरो को टीम मैनेजमेंट वनडे वर्ल्ड को देखते हुए इस फॉर्मेट के हिसाब से तैयार करना चाहता था। शमी ने 50 ओवर के मैचों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और हाल ही में उन्हें नेट्स में अपनी बल्लेबाजी पर काम करते देखा गया। तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शनिवार, 7 जनवरी को एक वीडियो साझा किया।

शमी को बांग्लादेश के दौरे से पहले ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। शमी की जगह पर आए जयदेव उनादकट ने टेस्ट मैचों में उनको काफी अच्छे से रिप्लेस किया था। लेकिन अब सीनियर तेज गेंदबाज लौटकर आने लगे हैं। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल हैं। देखना होगा दोनों मैच के हिसाब से कैसी फिटनेस दिखा पाते हैं।

वो इमरान खान के स्टाइल में आया', नंबर 11 पर अबरार अहमद का 'दम' देख सरप्राइज रह गए नसीम शाहवो इमरान खान के स्टाइल में आया', नंबर 11 पर अबरार अहमद का 'दम' देख सरप्राइज रह गए नसीम शाह

खासकर बुमराह को देखना होगा कि प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं क्योंकि उनको चयनकर्ताओं द्वारा अंतिम-मिनट में शामिल किया गया था। आगामी 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए दो स्टार गेंदबाजों की फिटनेस और फॉर्म मेन इन ब्लू के लिए महत्वपूर्ण हैं। बुमराह कमर की पुरानी तकलीफ से जूझ रहे हैं। इस साल वर्ल्ड कप अक्टूबर और नवंबर में भारत में खेला जाना है।

फिलहाल तो भारत हार्दिक पांड्या की अगुवाई में तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज खेलेगा उसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मंगलवार 10 जनवरी को गुवाहाटी में अपनी एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी। दूसरा और तीसरा वनडे 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

श्रीलंका वनडे के लिए भारतीय टीम-

Recommended Video

IND vs BAN: Mohammad Shami चोट के बाद शेयर किया पोस्ट, Injury की जानकारी दी | वनइंडिया हिंदी*Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

Comments
English summary
IND vs SL: Mohammed Shami shares his batting video ahead of his comeback in odi series- Watch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X