क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं 3 भारतीय खिलाड़ी, एक ने अभी रचा था इतिहास

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क (नोएडा) : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दाैरे पर है, जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दी। इससे पहले भारत ने सेंचुरियन में हुए मुकाबले में 113 रनों से मैच जीता था। अब सीरीज का आखिरी मैच 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा, जिसे भारत को हर हाल में जीतना चाहिए। लेकिन जीतना आसान नहीं रहेगा। आखिरी मैच में भारत के तीन खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। काैन हैं वो खिलाड़ी, आइए जानें-

यह भी पढ़ें- Instagram : कोहली एक पोस्ट से कमाते हैं करोड़ों रूपए, टाॅप-50 में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल

हनुमा विहारी

हनुमा विहारी

दूसरे टेस्ट के दाैरान हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में माैका मिला था। उन्हें विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था। कोहली चोट के कारण बाहर हुए थे। ऐसा नहीं है कि विहारी ने अच्छा खेल नहीं दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 20 तो दूसरी पारी में नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब आखिरी टेस्ट से विहारी बाहर हो सकते हैं, क्योंकि अहम मुकाबले में कोहली की वापसी होना तय है। अगर कोहली तीसरा टेस्ट खेलते हैं तो फिर विहारी को बाहर होना पड़ेगा। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर अपनी जगह को संभाल लिया था। ऐसे में दोनों अनुभवियों को बाहर करना आसान नहीं रहेगा। ऐसे में फिर हो सकता है कि कोहली की वापसी पर विहारी का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कटे।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

विकेटकीपर ऋषभ पंत भी मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। पंत बताैर बल्लेबाज फ्लाॅप चल रहे हैं। पंत इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 8 तो दूसरी पारी में 34 रन बनाए। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। पंत ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह से गैर-जिम्मेदाराना शाॅट खेलकर भारत को मुश्किल में डाला था उसकी खूब आलोचना हुई थी। पंत ने पहले टेस्ट के दाैरान इतिहास भी रचा था। वह टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर बताैर विकेटकीपर सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय भी बने थे। पंत की जगह रिद्धिमान साहा को जगह देने की आवाज भी उठी। ऐसे में माना जा सकता है कि साहा को आखिरी अहम मैच में पंत की जगह बताैर विकेटकीपर जगह दी जाए। साहा ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्श किया था।

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज

यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है। सिराज दूसरे टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गए थे। पहली पारी के दाैरान वह 9.5 ओवर ही फेंक गए थे। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था, लेकिन फिर दूसरी पारी में भी वह गेंदबाजी करने के लिए लाैटे, लेकिन 6 ओवर ही फेंक पाए। सिराज ने पहले मैच में 3 विकेट लिए थे। सिराज अब 3 दिन में चोट से नहीं उभरते हैं तो फिर उन्हें बाहर होना पड़ सकता है। उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Comments
English summary
IND vs SA: three Indian players may be out of the third test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X