क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: मैच से पहले भारत के लिए खुशखबरी, कोरोना से रिकवर हुए राहुल द्रविड़; कल टीम से जुड़ेंगे!

एशिया कप 2022 के दूसरे दिन रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 अगस्त: एशिया कप 2022 के दूसरे दिन रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं। इस महामुकाबले में दोनों ही टीमों को अपने तेज गेंदबाजों की कमी खलने वाली है। पाकिस्तान शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के बिना मैदान पर उतरेगी तो वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। लेकिन इस बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से रिकवर हो गए हैं। ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इस बल्लेबाज को विश्व क्रिकेट का बादशाह मानते हैं विराट कोहली, तारीफों के बांधे पुलये भी पढ़ें: इस बल्लेबाज को विश्व क्रिकेट का बादशाह मानते हैं विराट कोहली, तारीफों के बांधे पुल

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिनों पहले पॉजिटिव आई थी और वह बैंगलोर में घर से अलग थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने द्रविड़ के टीम में शामिल होने तक वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच नियुक्त करने का फैसला किया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की, "राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह उड़ान भरने के लिए फिट हैं।" द्रविड़ के लक्षण हल्के थे और पता चला है कि 27 अगस्त को उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेल से करेगा।

जय शाह ने कही थी ये बात

जय शाह ने कही थी ये बात

इससे पहले एक बयान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था, "टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एशिया कप 2022 के लिए रवाना होने से पहले कोरोना टेस्ट किया गया था। इस परीक्षण में वह पॉजिटिव पाए गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्रविड़ पर नजर बनाए हुए थी। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए थे। जैसे ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है वह भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।

द्रविड़ को दिया था आराम

द्रविड़ को दिया था आराम

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि भारत को अपने कोच राहुल द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। वह जल्द ही वापस आ जाएंगे। शास्त्री ने कहा था, "द्रविड़ तीन-चार दिनों में ठीक हो जाएंगे और वह वापस मैदान में आ जाएंगे।" बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि द्रविड़ का मामला हल्का है और उन्हें एक और टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने द्रविड़ को कुछ दिनों का ब्रेक दिया था। वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे। राहुल के सहयोगी स्टाफ के सदस्य बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच म्हाम्ब्रे को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। लक्ष्मण को पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और हृषिकेश कानिटकर ने सहायता प्रदान की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
  • पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।

Comments
English summary
IND vs PAK Coach Rahul Dravid has recovered from COVID19 corona join team India tomorrow Asia Cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X