क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह का अंतिम ओवर दिला गया न्यूजीलैंड को जीत, वसीम जाफर हुए निराश

पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी कहा कि अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की वजह से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच में हार मिली। इस ओवर ने सब बदलकर रख दिया।

Google Oneindia News

IND vs NZ T20

अर्शदीप सिंह द्वारा जिस तरह से लगातार नो-बॉल फेंकी जा रही है उसको देखते हुए उनका करियर हिचकोले खाने लगा है। ऐसा पहला बार नहीं है जब अर्शदीप की भंयकर गलतियां भारत को हार के तौर पर भारी पड़ी हैं। लेकिन टीम ने उनको बैक किया है और आगे भी करेगी। अर्शदीप पर बहुत भरोसा किया जाता है और उमरान मलिक के साथ ही यही स्थिति है। युवा बॉलरों को कब कितनी मार पड़ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। अर्शदीप ने जिस तरह की मैच्योरिटी दिखाई है उसके हिसाब से उम्मीदें भी काफी ज्यादा हैं लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला है।

अंतिम ओवर में सब बेकार साबित हुआ

अंतिम ओवर में सब बेकार साबित हुआ

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप ने नो-बॉल फेंकी जिस पर छक्का लगा। नतीजन अगली फ्री हिट पर फिर से छक्का लगा और कीवी खेमे जान आ गई। बाद में भारतीय पारी में भी वाशिंगटन सुंदर ने भी जिस तरह से कैमियो किया उसके बाद हार का अंतर 21 रन था। अर्शदीप टाइट बॉलिंग करते तो शायद मैच में और करीबी आ सकती थी। पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी कहा कि अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की वजह से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच की कीमत चुकानी पड़ी।

आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए

आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में शुक्रवार 27 जनवरी को अपने पहले तीन ओवरों में, अर्शदीप ने 24 रन दिए और 52 पर अच्छी तरह से सेट डेवोन कॉनवे का महत्वपूर्ण विकेट लिया। लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए। अर्शदीप ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर 23 रन लुटाए। हालांकि उन्होंने आखिरी तीन गेंदों पर केवल चार रन दिए, लेकिन 4-0-51-1 के आंकड़े ने बताया कि जो नुकसान होना था वह हो चुका क्योंकि एक समय संघर्ष कर रहे न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर छह विकेट पर 176 रन का अच्छा स्कोर बनाया।

भारत और अर्शदीप निराश होंगे

भारत और अर्शदीप निराश होंगे

जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि भारत 160 के आसपास का पीछा करने में खुश होता। जब आप एक टीम को 160 के नीचे रोकते हैं, तो इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन उस ओवर से हमें काफी नुकसान हुआ। भारत और अर्शदीप निराश होंगे। लेकिन जिस तरह आखिरी ओवर निकला, उसका क्रेडिट डेरिल मिशेल को भी जाता है।" न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 की बढ़त ली है।

Recommended Video

Ind vs NZ: Hardik Pandya ने बीच मैदान में दी Kuldeep Yadav को धमकी? क्या है वजह? | वनइंडिया हिंदी

ODI के 'राजकुमार' के लिए T20 अभी 'परिकथा' नहीं बना, गिल और ईशान के जोड़ी से खुश नहीं आकाश चोपड़ाODI के 'राजकुमार' के लिए T20 अभी 'परिकथा' नहीं बना, गिल और ईशान के जोड़ी से खुश नहीं आकाश चोपड़ा

Comments
English summary
IND vs NZ T20: Wasim Jaffer termed Arshdeep Singh last over as turning point in India's defeat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X