क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कॉन्फिडेंस चला जाएगा, स्पीड और लय भी खो दोगे', पूर्व पेसर ने नो-बॉल पर दी अर्शदीप सिंह को चेतावनी

पूर्व तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की नो-बॉल फेंकने की आदत से परेशान हैं। अगर ऐसा चलता रहा तो ये गेंदबाज पूरी तरह अपना आत्मविश्वास खो देगा जिसके चलते स्पीड और लय भी खत्म हो जाएंगे।

Google Oneindia News

Arshdeep Singh on no ball

समय के साथ अगर कोई प्रतिभा निखरने की जगह पतन की ओर जाने लगे तो चिंता वाजिब है। भारत ने पिछले कुछ समय से अपनी तेज गेंदबाजी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखरते हुए ही ज्यादा देखा है। मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में नए दिग्गज के तौर पर उभर रहे हैं लेकिन बिल्कुल नए युवा खिलाड़ियों को लेकर एक अजीब का भय भी जेहन में है। टी नटराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक का नाम पिछले दो तीन साल से नए गेंदबाजों के तौर पर सामने आया जिनमें नटराजन पहले ही बाहर हो चुके हैं। उमरान भी हर मैच में सीखते हुए कतई नहीं लगते और अर्शदीप की तो कहानी ही अलग है।

अर्शदीप से फैंस बड़े परेशान हैं

अर्शदीप से फैंस बड़े परेशान हैं

नो-बॉल करके मैच का रुख पलटने वाले अर्शदीप से फैंस बड़े परेशान हैं क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर दिखाया है कि वे एक नर्वस खिलाड़ी हैं जो टाइट मौकों पर ढेर हो जाते हैं। वे कभी कैच छोड़ते हैं, कभी रन लुटाते हैं, कभी नो-बॉल की झड़ी लगाते हैं और सबसे बड़ी दिक्कत की बात ये कि उस मैच में फिर वापसी नहीं कर पाते। उनको समय लगता है और यहां पर टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट भी मौजूद है। इसलिए इनमें से किसी भी खिलाड़ी का करियर कुछ गलतियों के चलते खतरे में तो नहीं है लेकिन ये प्रदर्शन चिंतनीय जरूर है।

पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने जताई चिंता

पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने जताई चिंता

इसी पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि अर्शदीप सिंह का अतिरिक्त खर्च करना टीम के लिए एक बड़ी चिंता है। बाए हाथ के बॉलर अर्शदीप ने रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम ओवर में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने वाइड और नो-बॉल दोनों फेंकी जिसके चलते चार ओवर में 51 रन लुटाने के बाद पता चला यही तो मैच में हार और जीत का फर्क था क्योंकि इस ओवर में 27 रन गए थे और भारत ने 21 रनों से ही मैच हारा था।

यह एक बड़ी चिंता है

यह एक बड़ी चिंता है

बालाजी ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, "ऐसा कुछ ठीक करना आसान नहीं है जिसके लिए सीधे तौर पर कोई समाधान नहीं है। उन्हें (अर्शदीप सिंह) समझना होगा कि उनके रनिंग मार्क्स वास्तव में कहां हैं। साथ ही, उन्हें दबाव को झेलना शुरू करना होगा। जिस तरह से उन्होंने नो-बॉल फेंकना जारी रखा, यह एक बड़ी चिंता है। उन्हें गेंदबाजी कोच के साथ-साथ मैदान के बाहर भी काफी काम करना पड़ेगा। उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।"

तो वह आत्मविश्वास खो देगा

तो वह आत्मविश्वास खो देगा

श्रीलंका के खिलाफ भी अर्शदीप सिंह ने एक टी20 मैच में पांच नो-बॉल फेंकी थी। बालाजी ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को चेताया कि यदि वह सुधार नहीं करता है तो वह आत्मविश्वास खो देगा।

दाए हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "उसे अपनी लय ठीक करने की आवश्यकता है। यदि आप लगातार ओवरस्टेप करते हैं, तो इस पर बहुत जल्दी काम करने की आवश्यकता है। वर्ना, आप अपना आत्मविश्वास, अपनी लय और अपनी गति खो देंगे। यह बार-बार हो रहा है। उसे अपने फुट-लैंडिंग पर काम करने की दरकार है।"

Recommended Video

IND vs NZ: 2nd T20, Team India के लिए होगा Do or Die, हार का मतलब सीरीज हाथ से गई | वनइंडिया हिंदी

बस एक 'छोटा सा गिफ्ट', शैफाली वर्मा ने मांगा अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बर्थडे का तोहफाबस एक 'छोटा सा गिफ्ट', शैफाली वर्मा ने मांगा अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बर्थडे का तोहफा

Comments
English summary
IND vs NZ: L Balaji warns Arshdeep Singh on no ball problems, say he must have to address i
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X