क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एजबेस्टन में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

एजबेस्टन में खेला गया दूसरा टी20 मैच भारतीय टीम ने 49 रन से जीता।

Google Oneindia News

बर्मिंघम, 10 जुलाई: एजबेस्टन में खेला गया दूसरा टी20 मैच भारतीय टीम ने 49 रन से जीता। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। मैच के बाद ऐसा कुछ देखने के मिला, जो न सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय टीम के लिए बहुत ही खास बन गया।

ये भी पढ़ें- एजबेस्टन में भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की जीत में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ीये भी पढ़ें- एजबेस्टन में भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की जीत में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

धोनी ने दिया सरप्राइज

धोनी ने दिया सरप्राइज

भारत की शानदार जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जिसकी कुछ तस्वीरें खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर शेयर की है। धोनी सभी भारतीय खिलाड़ियों से मिले और काफी देर बातें भी की। माही ने जो कहा उसे सबने बड़े ही गौर से सुना।

BCCI ने एमएस धोनी की फोटो शेयर कर लिखा- ''हमेशा सब सुनते हैं, जब धोनी बात करते हैं।'' धोनी का ये अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है।

पंत के साथ भी आए नजर

पंत के साथ भी आए नजर

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक फोटो में वह स्टेडियम के अंदर महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आए। पंत कई बार अपने बयानों में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वो धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। हाल ही में 7 जुलाई को एमएस धोनी की बर्थडे पार्टी में भी ऋषभ पंत को देखा गया था। इससे पहले भी मौका मिलते ही पंत धोनी से मिलने कई बार रांची भी गए हैं।

2020 में लिया था संन्यास

2020 में लिया था संन्यास

बतौर कप्तान ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एमएस धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के धोनी की मौजूदगी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिटायरमेंट के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए माही की अहमियत कम नहीं हुई है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी धोनी अचानक से भारतीय खिलाड़ियों से मिलने स्टेडियम पहुंच गए थे। तब भी उनकी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और उस समय के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ तस्वीरें बहुत वायरल हुई थी।

English summary
ind vs eng: ms dhoni surprise entry into team india's dressing room
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X