क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्लादेश के खिलाफ 3rd ODI के लिए भारतीय टीम घोषित, कुलदीप यादव वापस लौटे

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला शनिवार को खेला जाना है जिसके लिए स्क्वॉड में कुछ फेरबदल किए गए हैं क्योंकि रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी चोट के चलते बाहर बैठे हैं।

Google Oneindia News
Kuldeep Yadav returns for 3rd ODI

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के लिए कुलदीप यादव को अपनी टीम में शामिल किया है। चोटों की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया पर पहले भी कुलदीप को बाहर रखने पर सवाल उठे थे। सीरीज के दो मैच हारने के बाद अब शनिवार 10 दिसंबर को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में तीसरा मैच खेला जाएगा।

दरअसल तीसरे वनडे से रोहित शर्मा ही बाहर नहीं हुई हैं बल्कि कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी आउट हो गए हैं। चाहर को दूसरे वनडे में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जबकि पीठ में जकड़न की शिकायत के बाद सेन ने दूसरा गेम नहीं खेला।

दूसरे मैच के दौरान अपना अंगूठा चोटिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी बहादुर अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत 5 रन से मैच हार गया और सीरीज भी 0-2 से हार गया। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल चटोग्राम में मेन इन ब्लू की अगुआई करेंगे। विपक्षी कप्तान लिटन दास चाहते हैं कि क्लीन स्वीप की जाए क्योंकि बांग्लादेश ने एकदिवसीय श्रृंखला में भारत का कभी भी सफाया नहीं किया है।

विराट कोहली को ओपनर क्यों बना दिया, वॉशिंगटन सुन्दर भी तो थे, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का सवालविराट कोहली को ओपनर क्यों बना दिया, वॉशिंगटन सुन्दर भी तो थे, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का सवाल

रोहित की टेस्ट मैच उपलब्धता पर फैसला बाद में किया जाएगा क्योंकि बीसीसीआई ने कहा है, रोहित की जांच बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही है और वे ढाका के लोकर हॉस्पिटल में स्कैन के लिए गए थे। वह स्पेशलिस्ट से सलाह के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं और फाइनल वनडे को मिस करेंगे। उनकी टेस्ट सीरीज में हाजिरी पर बाद में फैसला किया जाएगा।

बता दें दूसरा वनडे समाप्त होने के बाद रोहित ने एनसीए के रोल पर नाखुशी जाहिर की। उनका अप्रत्यक्ष तौर पर दीपक चाहर को लेकर इशारा था क्योंकि खिलाड़ियों को बार-बार चोट उभर रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम-

केएल राहुल (C) (WK), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव

Comments
English summary
IND vs BAN: Kuldeep Yadav returns for 3rd ODI as Team India loose three players for series final
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X