क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वसीम जाफर ने चुनी मोहाली टी20 के लिए अपनी प्लेइंग-11, अर्शदीप बाहर, पंत-कार्तिक में इनको चुना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर: मंगलवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मोहाली टी20 के लिए अपनी प्लेइंग-11 चुनी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Aaron Finch का नया अवतार, अब क्या करेंगे भारतीय गेंदबाजसोशल मीडिया पर वायरल हुआ Aaron Finch का नया अवतार, अब क्या करेंगे भारतीय गेंदबाज

रोहित-राहुल करेंगे ओपन

रोहित-राहुल करेंगे ओपन

जाफर ने अपनी प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर केएल राहुल को चुना है, जबकि विराट कोहली को नंबर-3 पर जगह मिली है। एशिया कप में कप्तान रोहित और उप-कप्तान राहुल खराब फॉर्म में नजर आए थे, ऐसे में इस सीरीज के जरिए ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले अपनी खोई हुई लय हासिल करना चाहेंगे। वहीं, कोहली ने एशिया कप में रनों की बारिश करते हुए 5 पारियों में 276 रन बनाए थे।

मिडिल ऑर्डर में किसको चुना

मिडिल ऑर्डर में किसको चुना

नंबर-4 पर पूर्व भारतीय ओपनर ने सूर्यकुमार यादव और पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम का चयन किया। सूर्या और हार्दिक दोनों ही कमाल की फॉर्म में हैं। पांड्या बल्ले के अलावा गेंद के साथ भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, बतौर विकेटकीपर जाफर ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कार्तिक के नाम पर मुहर लगाई। पंत काफी समय से टी20 क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि दिनेश ने एक फिनिशर की भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है।

दो स्पिनर्स, अश्विन बाहर

दो स्पिनर्स, अश्विन बाहर

वसीम जाफर ने मोहाली मैच के लिए दो स्पिनर्स को अपनी टीम में चुना। उन्होंने अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताया। एशिया कप में चहल का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था। वहीं, अक्षर को चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टीम का हिस्सा बनाया गया है। वह निचले क्रम पर बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हालांकि, जाफर ने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर रखा।

कैसा होगा पेस अटैक

कैसा होगा पेस अटैक

जाफर ने तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के नाम का चयन किया। बुमराह और हर्षल चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और दोनों के आने से डेथ ओवर्स की परेशानी की समस्या भी खत्म हो गई है। वहीं, भुवी से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी।

हैरान करने वाली बात ये रही कि जाफर ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को मोहाली टी20 में कोई जगह नहीं दी।

वसीम जाफर की प्लेइंग-11

वसीम जाफर की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, उमेश यादव।

Comments
English summary
IND vs AUS: Wasim Jaffer selected his playing for Mohali T20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X