क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित की बैटिंग ‘God Gift’ है, जो बात उनमें हैं, वो कोहली में कहां… पाकिस्तानी ओपनर ने विराट पर कसा तंज

पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने एक ऐसा बयान दिया है, जो कोहली के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म लंबे समय से क्रिकेट जगत का सबसे हॉट टॉपिक बनी हुई है। कोहली के बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने एक ऐसा बयान दिया है, जो कोहली के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। दरअसल, इमाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विराट कोहली से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया है।

ये भी पढ़ें- T20 टीम से ड्रॉप होने के बाद अब वनडे WC की तैयारियों में जुटे शिखर धवन, बताया अपना प्लान

ये क्या बोल गए इमाम

ये क्या बोल गए इमाम

पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा न्यूज से बातचीत के दौरान इमाम उल हक ने दोनों के बीच का अंतर बताया। साथ ही ये भी कहा कि जो टैलेंट रोहित के अंदर है, वो कोहली में कहा। इमाम के मुताबिक, '''मुझे ऐसा लगता है कि जो टैलेंट रोहित शर्मा के पास है वो विराट कोहली में नहीं है। मैंने दोनों को खेलते हुए देखा है और मुझे लगता है कि रोहित रीप्ले में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके पास गेंद को खेलने का बहुत समय है।''

रोहित को मिला गॉड गिफ्ट

रोहित को मिला गॉड गिफ्ट

इमाम ने आगे कहा, ''रोहित को देखकर मुझे पहली बार बता चला कि टाइमिंग का क्या मतलब होता है। मैं ज्यादातर प्वाइंट पर फील्डिंग करता हूं और वहीं से देखकर मुझे पता चला।''

पाकिस्तानी ओपनर के अनुसार, ''विराट कोहली भी मेरे सामने खेले हैं, लेकिन रोहित शर्मा के पास भगवान का दिया तोहफा है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सेकेंडों में खेल को बदल सकते हैं। जब रोहित क्रीज पर जम जाते हैं तो वो अपनी मर्जी से बड़े शॉट लगाने का दम रखते हैं।''

2007 में शुरू हुआ था हिटमैन का करियर

2007 में शुरू हुआ था हिटमैन का करियर

रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। वहीं, विराट कोहली ने भारत के लिए अपना पहला मैच ठीक एक साल बाद यानि 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। बीते 14-15 सालों में दोनों ने अकेले अपने दम पर भारत को अनगिनत मुकाबले जिताए हैं। मौजूदा समय में ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की आन, बान और शान है।

विराट कोहली भले ही लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हो, लेकिन आज भी टीम में उनका रुतबा देखते ही बनता है। वहीं, रोहित शर्मा तो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

जोड़ी ने मचाया धमाल

जोड़ी ने मचाया धमाल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 81 पारियों में 64.55 की शानदार औसत से 4906 रन बनाए हैं। इस दौरान इस जोड़ी ने कुल 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारियां की। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 26 पारियों में कुल 1002 रन बनाए। इस फॉर्मेट में इन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी दोनों ने साथ में खूब धमाल मचाया है। इस फॉर्मेट की 22 पारियों में एक साथ खेलते हुए रोहित और विराट ने 44.76 की औसत से कुल 940 रन बनाए। टेस्ट में इस जोड़ी से 7 बार 50+ की साझेदारी देखने को मिली है, जिसमें 3 शतक शामिल है।

Comments
English summary
Imam Ul Haq compares batting style of Rohit Sharma and Virat Kohli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X