क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICC Men's ODI Cricketer: बाबर आजम को मिला साल 2022 के बेस्ट वनडे प्लेयर का अवॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ 2022 अवॉर्ड मिला है। वे 2021 से इस अवॉर्ड के धारक रहे हैं। इस साल तो पाकिस्तान को पहले से भी ज्यादा वनडे खेलने हैं ऐसे में आजम के प्रदर्शन पर फिर नजर रहेगी

Google Oneindia News

ICC Mens ODI Cricketer of 2022

पाकिस्तान टीम के लिए साल 2022 भले ही बड़ी ट्रॉफी ना देने वाला रहा लेकिन उन्होंने कई मुकाबले शानदार खेले। टी20 क्रिकेट में उनकी दिक्कत रही कि वे इंग्लैंड से टकरा गए जिसके चलते उनको घर में सीरीज हारनी पड़ी और वर्ल्ड कप भी गंवाना पड़ा। इंग्लैंड ने उस दौरान जिस फॉर्म में सफेद गेंद क्रिकेट खेला उनको शायद ही दुनिया में कोई टीम हरा पाती। लेकिन वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान दमदार रहा और 50 ओवर के क्रिकेट में साल 2022 कप्तान बाबर आजम के लिए भी बढ़िया रहा जिसके चलते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरे वर्ष ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड कब्जा लिया।

साल 2021 के बाद 2022 के दौरान भी आजम कंसिस्टेंट बने रहे जिसके चलते इस राइट-हैंडर ने ICC मेन्स ODI प्लेयर रैंकिंग में नंबर 1 रैंक के बल्लेबाज के रूप में अपनी बढ़त बनाए रखी और अब सबसे बड़ा अवार्ड भी उनको ही मिला है। 2021 से इस अवॉर्ड के धारक बाबर शायद आने वाले समय में भी किसी और को ये अवॉर्ड देना चाहेंगे। हालांकि कोहली की वनडे फॉर्म वापसी भविष्य में इस रेस को दिलचस्प बनाएगी।

'अभी तो एक साल ही हुआ है!' पाकिस्तानी स्टार ने टॉस के दौरान भूल जाने पर रोहित शर्मा पर कसा तंज'अभी तो एक साल ही हुआ है!' पाकिस्तानी स्टार ने टॉस के दौरान भूल जाने पर रोहित शर्मा पर कसा तंज

बाबर ने 2022 में केवल नौ एकदिवसीय मैच खेले, लेकिन 28 वर्षीय ने तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े और केवल एक मौके पर बल्ले से असफल रहे। आजम कप्तानी के मोर्चे पर भी बीस साबित हुए क्योंकि पिछले साल 50 ओवर के क्रिकेट में पाकिस्तान की एकमात्र हार लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी।

Recommended Video

ICC Awards: 2022 T20I में बवाल मचाने वाले Suryakumar Yadav बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर | वनइंडिया हिंदी

बाबर आजम ने 2022 में मार्च के अंत में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 114 रन बनाए वह पिछले साल वनडे में उनकी बेस्ट पारी कही जा सकती है। इस दौरान उन्होंने केवल 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो एकदिवसीय क्रिकेट में उनका अब तक का सबसे तेज था।

Comments
English summary
ICC Men's ODI Cricketer of 2022: Ultra consistent Babar Azam wins this award consecutively
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X