क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदल गया जेंटलमैन गेम.. 1 अक्टूबर से लागू होंगे ICC के नए नियम, मांकडिंग पर भी आया बड़ा फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 सितंबर: क्रिकेट, नियमों से घिरा हुआ बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। खेल को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए समय समय पर ICC नए नियमों को लागू करती रहती है। ऐसे में अब 1 अक्टूबर से क्रिकेट 8 नए नियमों के साथ खेला जाएगा। कुछ पुराने नियमों में बदलाव हुए हैं, तो वहीं कुछ नए नियमों का ऐलान हुआ है। आइए यहां जानते हैं कि वह नए नियम कौन से हैं...

'रिस्क तो लेना ही पड़ेगा बॉस', कार्तिक vs पंत की बहस पर सामने आया सुनील गावस्कर का रिएक्शन'रिस्क तो लेना ही पड़ेगा बॉस', कार्तिक vs पंत की बहस पर सामने आया सुनील गावस्कर का रिएक्शन

क्या हैं आईसीसी के नए नियम

क्या हैं आईसीसी के नए नियम

पहला नियम: नए बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक दो मिनट में लेनी होगी, वहीं टी20 में इसकी समय सीमा 90 सेकंड की है। पहले बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए खिलाड़ी को टेस्ट और वनडे में तीन मिनट का समय मिलता था। अगर बल्लेबाज ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे आउट करार दिया जाएगा।

दूसरा नियम: कोरोना के चलते आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाने पर बैन लगाया था। अब इस बैन को स्थायी रूप में लागू कर दिया गया है। अब कोई भी खिलाड़ी गेंद पर थूक (सलाइवा) नहीं लगा सकेगा। हां, पसीने से गेंद को चमकाने की इजाजत हर खिलाड़ी के पास होगी।

तीसरा नियम: अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट हुए, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा। चाहे दोनों बल्लेबाजों ने कैच से पहले क्रीज बदल ली हो लेकिन नए बल्लेबाज को ही अगली गेंद खेलनी होगी।

क्रिज के अंदर रहकर खेलना होगा

क्रिज के अंदर रहकर खेलना होगा

चौथा नियम: बल्लेबाज को क्रीज के अंदर रहकर ही शॉट खेलना होगा। मतलब साफ है कि अगर शॉट खेलते हुए बल्लेबाज का बैट या शरीर का कोई भी हिस्सा पिच से बाहर चला जाता है तो उस पर रन नहीं माना जाएगा। उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा। वहीं, पिच छोड़ने के लिये मजबूर करने वाली कोई भी गेंद नो-बॉल होगी।

पांचवां नियम: बॉलर के गेंद फेंकने से पहले अगर कोई खिलाड़ी किसी तरह कोई मूवमेंट करेगा, तो डेड बॉल मानी जाएगी और बैटिंग करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलेंगे।

छठा नियम: पहले के नियम के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज के क्रीज तक पहुंचने से पहले ही आगे बढ़ता था तो गेंदबाज के पास उसे थ्रो कर रन आउट करने का मौका होता था, लेकिन अब इस केस में गेंद को डेड बॉल माना जाएगा।

मांकडिंग पर आया नया नियम

मांकडिंग पर आया नया नियम

सातवां नियम: आईपीएल में आर अश्विन द्वारा बटलर को मांकडिंग के जरिए किया गया रन आउट तो आप सभी को याद ही होगा। मांकडिंग को अब अनुचित खेल सेक्शन से रन आउट में ट्रांसफर किया गया है। अब मांकडिंग को सामन्य रन आउट ही माना जाएगा।

आठवां नियम: जनवरी 2022 से टी20 में एक नया नियम लागू हुआ था, जिसमें एक तय समय में ओवर खत्म करने होते हैं। ओवर लेट होने पर फील्डिंग टीम को एक फील्डर 30 गज के सर्किल के अंदर रखना होता है। अब नही नियम वनडे क्रिकेट में भी लागू किया जाएगा। ये नियम आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 2023 के बाद से लागू होगा।

Comments
English summary
ICC changed 8 rules of cricket to be applicable from October 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X