क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jaspreet Bumrah: 'डेथ ओवर के बादशाह के पास कभी जूते खरीदने के नहीं थे पैसे...', कहते हुए रो पड़ी थीं मां

टीम इंडिया के स्टार जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट मैच और 72 वनडे खेले हैं। उनके टेस्ट में 128 और वनडे में 121 विकेट हैं।

Google Oneindia News

Jaspreet Bumrah

Happy Birthday Jaspreet Bumrah: टीम इंडिया के नायाब हीरों में से एक जसप्रीत बुमराह आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 06 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे जसप्रीत की छनछनाती गेंदें किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर देती हैं। बहुत ही कम उम्र में नाम कमाने वाले जसप्रीत ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। दौलत-शौहरत आज भले ही इस गुजराती बालक के कदम चूम रही है, लेकिन कभी इसी बच्चे के पास जूते खरीदने के लिए पैसे नहीं थे।

5 साल की उम्र में खोया पापा को...

5 साल की उम्र में खोया पापा को...

इस बारे में खुद जसप्रीत की मां दलजीत बुमराह ने आईपीएल की मुंबई इंडियंस की ओर से आयोजित समिट में जसप्रीत के संघर्ष और दर्द के बारे में लोगों को बताया था। दलजीत की मम्मी ने कहा था कि जसप्रीत जब पांच साल का था, उसके पिताजी का देहांत हो गया था। उसके बाद से जसप्रीत ने मुझे शारीरिक और आर्थिक रूप से लड़ते देखा है।'

'जसप्रीत की नजरें जूतों पर पड़ीं लेकिन मैं...'

'जसप्रीत की नजरें जूतों पर पड़ीं लेकिन मैं...'

'हमने काफी बुरे दिन देखे हैं, एक बार हम नाइक के शोरूम के पास से गुजर रहे थे तो जसप्रीत की नजरें जूतों पर पड़ीं लेकिन मैं उसे वो खरीद कर दे नहीं सकती थी। ये कहते हुए दलजीत रो पड़ी थीं और उसके बाद उन्होंने कहा कि तब जसप्रीत ने मुझसे कहा था कि एक दिन मैं इसे खुद खरीदूंगा और आज जसप्रीत के पास बहुत सारे जूते हैं।'

'तो मेरे आंसू रूक नहीं रहे थे, मुझे मेरे बेटे पर गर्व है'

'तो मेरे आंसू रूक नहीं रहे थे, मुझे मेरे बेटे पर गर्व है'

दलजीत ने आगे कहा था कि 'मैंने जब इसे पहली बार आईपीएल में खेलते देखा तो मेरे आंसू रूक नहीं रहे थे, मुझे मेरे बेटे पर गर्व है, उसे जो भी मिला है उसकी मेहनत से ही मिला है।'

'जब आप बहुत सारा बुरा वक्त देख लेते हो...'

इसके बाद अपनी मां के लाडले जसप्रीत ने कहा था कि 'आपने सुना होगा या किसी से कहानी में बताया होगा कि किसी ने आपको खेलते हुए देखा और आपकी लाइफ बदल गई लेकिन ये मेरे साथ हुआ है। उन्होंने ये भी कहा था कि जब आप बहुत सारा बुरा वक्त देख लेते हो ना तो आप मजबूत हो जाते हो। मेरे पास एक ही टी-शर्ट थी और एक जोड़ी जूते थे, मैं उन्हीं से खेला करता था।'

 डेथ ओवरों के किंग

डेथ ओवरों के किंग

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस के साथ हैं। आज बुमराह लोगों के लिए आदर्श हैं। उनकी गिनती विश्व के शानदार गेंदबाजों में होती है। उनकी खतरनाक यार्कर से अच्छे-अच्छों की बैंड बज जाती है। वो डेथ ओवरों के किंग कहलाते हैं।

बुमराह इन दिनों टीम से बाहर ...

बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट मैच और 72 वनडे खेले हैं। उनके टेस्ट में 128 और वनडे में 121 विकेट हैं तो वहीं इंडिया के लिए 60 T20 में 70 विकेट उन्होंने अपने नाम किए हैं। फिलहाल अपनी चोट के कारण बुमराह इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन सबको उम्मीद है को वि जल्द से जल्द धमाकेदार वापसी करेंगे।

Mh. Kaif Love Story: पत्रकार पूजा ने पहली नजर में कैफ को किया था क्लीन 'बोल्ड', प्यार में मजहब नहीं बना दीवारMh. Kaif Love Story: पत्रकार पूजा ने पहली नजर में कैफ को किया था क्लीन 'बोल्ड', प्यार में मजहब नहीं बना दीवार

Comments
English summary
Team India Yorker king Jasprit Bumrah is celebrating his 29th birthday today. When Yorker king was Young, never had money to buy shoes, mother expressed pain with teary eyes. here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X