क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023: गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए केन विलियमसन, GT ने ट्वीट कर बताई वजह

गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर बताया कि,'हमें यह घोषणा करते हुए खेद है, केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के ओपनर में चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया गया है। हम अपने टाइटन के शीघ्र स्वस्थ हैं।'

Google Oneindia News

Kane Williamson

Kane Williamson Ruled Out: आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला गया। इस दौरान गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही गुजरात को अब बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमस (Kane Williamson) गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है।

गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर दी जानकारी
गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खेद है, केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के ओपनर में चोटिल होने के बाद टाटा आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया गया है। हम अपने टाइटन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उसकी शीघ्र वापसी की आशा करते हैं।'


आईपीएल 2023 से बाहर हुए बल्लेबाज केन विलियमसन
दरअसल, आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस को लीग के शुरुआत में ही इस खबर के साथ एक बड़ा झटका लग चुका है, क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया गया है। घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उद्घाटन मैच के दौरान 32 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट लग गई थी। विलियमसन को पिछले साल कोच्चि में हुई मिनी नीलामी में 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया था।

छक्के को बचाने के प्रयास में लगी गंभीर चोट
केन विलियमसन के घुटने में उस वक्त गंभीर चोट लगी थी, जब उन्होंने CSK के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की 50 गेंदों की 92 रन की पारी के दौरान लगे छक्के को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान विलियमसन के दाहिने घुटने में चोट लग गई और फिर दर्द के कारण मैदान छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने खेल में आगे भाग नहीं लिया, और उनकी जगह गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत साईं सुदर्शन को खिलाया गया। फिलहाल, गुजरात ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी टीम में विलियमसन की जगह कौन लेगा।

ये भी पढ़ें-IPL 2023 GT vs CSK: गिल की धमाकेदार पारी, गुजरात ने चेन्नई को हराकर की धाकड़ शुरुआत

Recommended Video

IPL 2023: एक लाख लोगों ने एक साथ गाया Vande Mataram, Arijit ने छुए Dhoni के पैर | वनइंडिया हिंदी

आईपीएल मैच आज किसका है
वहीं दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का हर मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। आज रविवार को क्रिकेट प्रेमियों को डबल हेडर देखने को मिलेगा, क्योंकि पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है, जबकि दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

English summary
gujarat titans batsman kane williamson ruled out due to knee injury of ipl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X