क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम नहीं जीत पाएगी वर्ल्ड कप...', गौतम गंभीर ने बताई वजह

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के ऐलान के बाद से ही दिग्गजों की राय इस पर आ रही है। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के ऐलान के बाद से ही दिग्गजों की राय इस पर आ रही है। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम टी-20 वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी करेगी। वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलना है।

Recommended Video

T20 WC 2022: Virat Kohli को लेकर ये क्या बोल गए Gautam Gambhir? | वनइंडिया हिन्दी *Cricket

गुजरात टाइटंस को IPL का खिताब दिलाने वाला खिलाड़ी बाहर! फ्रेंचाइजी का Tweet देख टूटा फैंस का दिलगुजरात टाइटंस को IPL का खिताब दिलाने वाला खिलाड़ी बाहर! फ्रेंचाइजी का Tweet देख टूटा फैंस का दिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा भारत

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज से गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज से पहले कुछ जरूरी बातों का जिक्र किया है। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें गौतम गंभीर से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या भारत वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा पाएगी? इस पर उन्होंने कहा कि यह डिपेंड करता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के प्रदर्शन पर।

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 20 सितंबर मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है। सीरीज शुरू होने से पहले ही गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराता है तो वह टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता। गंभीर ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं, भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा।

वर्ल्ड कप में हर बार मिलता है ऑस्ट्रेलिया से चुनौती

वर्ल्ड कप में हर बार मिलता है ऑस्ट्रेलिया से चुनौती

गंभीर ने कहा कि आप 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप को देखें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया था। 2011 वनडे विश्व में कप में भारत ने उन्हें क्वार्टर फाइनल में हराया। ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक है और अगर आपको कोई प्रतियोगिता जीतनी है तो आपको उन्हें हराना होगा। बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

भारत पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम

सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्कान), टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड , एडम ज़म्पा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

English summary
Gautam Gambhir makes Shocking statement ahead of 1st T20I vs Australia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X