क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, दो दिग्गजों की हुई वापसी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हो चुका है। टेस्ट सीरीज 2 जून से शुरू होगी। इस सीरीज पर कई दिग्गजों की निगाहें होंगी और इससे इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत भी होगी। वो इसलिए, क्योंकि अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले जो रूट कप्तान थे।

cricket

इसके अलावा, इंग्लैंड के टेस्ट मुख्य कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम का भी यह पहला काम होगा और निगाहें उन पर भी होंगी। चयनकर्ताओं ने यॉर्कशायर के बल्लेबाज हैरी ब्रुक और डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को जगह दी है। इस साल की शुरुआत में टी20 में डेब्यू करने वाले ब्रूक मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में खतरनाक गेंदबाज साबित हुए हैं। वहीं, पॉट्स सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 35 लिए हैं, जिसमें 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का भी काम किया। साकिब महमूद, क्रिस वोक्स और मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं, जबकि मैथ्यू फिशर, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पार्किंसन और ओली रॉबिन्सन को बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कोहली को POK लीग में खिलाने का मामला क्या है? राशिद लतीफ ने दी सफाई- मैंने तो नहीं बुलाया

दो दिग्गजों की हुई वापसी
साथ ही दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राॅड की वापसी हुई है। यह दोनों ही खिलाड़ी विंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इस सीरीज में विंडीज 1-0 से हार गया था। इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में हमारी टेस्ट टीम के लिए यह एक नए युग की शुरुआत हैं। युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों को साथ में रहकर हमने एक रोमांचक टीम चुनी है, जो अगले महीने की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भिड़ेगी। हमने हैरी ब्रुक और मैटी पॉट्स के खिलाड़ियों को पहली बार माैका दिया है जिन्होंने काउंटी सीजन में शानदार शुरुआत की है और वे टेस्ट में अपनी ताकत दिखाने के लायक हैं।"

पहले दो टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, लीच, एलेक्स लीज़, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, मैथ्यू बर्तन।

कब-कहां होंगे तीनों मैच-
2 जून से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में
10 जून से ट्रेंट ब्रिज में
23 जून से लीड्स में

Comments
English summary
england vs new zealand test series england announce squad for first two test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X