
BAN vs IND: ईशान किशन ने मौके को भुनाया, सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?

Bangladesh vs India 3rd ODI बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया क्लीन स्विप से बचने के इरादे के साथ उतरी है, क्योंकि तीन मैचों की सीरीज में भारत दो मैच पहले ही हार चुका है। ऐसे में आज जीत जरूरी है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पहला विकेट जल्द गिरने के बाद कोहली और ईशान किशन ने पारी को संभाल लिया है। ईशान किशन ने पहले अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और उसके बाद विस्फोटक पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ दिया।
ईशान की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी
ईशान किशन ने 5 मुकाबलों के बाद वनडे टीम में वापसी की और शानदार शतक जड़ दिया। यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी है। ईशान ने 85 बॉलों पर शतक पूरा किया। ईशान ने पिछला वनडे 22 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला था। इसी सीरीज के एक मुकाबले में उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी। यह मैच रांची में हुआ था।
रोहित की जगह ईशान को मिला मौका
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के बाहर जाने के बाद ईशान को टीम में शामिल किया गया और उन्हें धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया। धवन तो जल्दी आउट हो गए, लेकिन ईशान ने दूसरी ओर से छोर संभाले रखा और मुश्किल वक्त में कोहली के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। ईशान की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। ईशान की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Someone check on Ishan Kishan please 🧟♂️ pic.twitter.com/zZU0kwxxW9
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) December 9, 2022
A fine fifty by Ishan Kishan so far - needs to carry that! pic.twitter.com/Yp1pR9J2Au
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2022
First 6️⃣ today from the blade of Ishan Kishan 🔥#BANvIND pic.twitter.com/NDQl2C2IgF
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 10, 2022
BAN vs IND 3rd ODI Live: शतक से 5 रन दूर हैं ईशान किशन, भारत 150 के करीब